Sunday, December 22, 2024
Begusarai

राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2024 से सम्मानित होंगे बीहट के रंजन, दिया बधाई 

 

बेगूसराय।आगामी 5 सितंबर को राजकीयकृत मध्य विद्यालय बीहट के प्रधान रंजन कुमार को बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया जाएगा। इस बात को लेकर जहां विद्यालय परिवार में खुशी है, वहीं दूसरी तरफ संपूर्ण जिले के शिक्षकों, शुभचिंतकों ने भी अपनी बधाई रंजन कुमार को दी है।

 

 

विदित हो कि मध्य विद्यालय बीहट में विगत कई वर्षों से अपने रचनात्मक और सकारात्मक कार्यों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले रंजन कुमार का नाम राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए भी दिल्ली भेजा गया था लेकिन उनका अंतिम रूप से राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयन नहीं किया जा सका।

 

वहीं बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के प्राथमिक निदेशालय ने राजकीय शिक्षक पुरस्कार के लिए अपनी जारी सूची में रंजन कुमार को बिहार में प्रथम स्थान देते हुए राजकीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किया है। इस वर्ष इस पुरस्कार के लिए रंजन कुमार बेगूसराय से एक मात्र शिक्षक होंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!