Wednesday, December 25, 2024
Samastipur

समस्तीपुर:एनएच-28 पर रफ्तार का कहर,ट्रक ने 3 स्कूली छात्राओं को रौंदा,2 की मौत:आक्रोशित लोगों ने सड़क किया जाम

समस्तीपुर में शनिवार को स्कूल जा रही तीन छात्राओं को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में मौके पर ही 2 छात्राओं की मौत हो गई। मृतका फतेहपुर वार्ड-8 मोहल्ला निवासी ब्रह्मदेव सिंह की बेटी स्वाति प्रिया और राजेश कुमार सिंह की बेटी कृतिका कुमारी है। वहीं, घायल का मुसरीघरारी के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सड़क पार करने के दौरान हादसा हुआ।

 

आक्रोशित लोगों ने एनएच-28 को जाम कर दिया। एनएच पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई। मुसरीघरारी और ताजपुर थाने की पुलिस लोगों को समझाने में लगी है। घटना NH-28 पर मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के पास की है।

 

पिकअप चालक मौके से फरार

 

बताया जा रहा कि छात्राएं प्राइमरी स्कूल के थीं। एनएच किनारे से स्कूल जा रही थीं। स्कूल के पास बच्चियां सड़क पार करने लगीं। इसी दौरान दलसिंहसराय की ओर से ताजपुर की ओर जा रहे ट्रक ने रौंद दिया।स्वाति और कृतिका की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक का उपचार चल रहा है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सड़क जाम कर दिया। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!