Saturday, September 21, 2024
Patna

गया से डालटनगंज के बीच जल्द बिछेंगी नयी पटरियां, रेल मंत्रालय ने दिये 426 करोड़

Indian Railways :पटना. बिहार और झारखंड के बीच एक नये लखंड का निर्माण जल्द पूरा होगा. गया को एक साथ कई वंदे भारत ट्रेन कल ही मिली है. अब गया से डालटनगंज भाया बांके बाजार इमामगंज तक नई रेल लाइन का काम अब जल्द पूरा होने की उम्मीद जगी है. इस रेल लाइन के लिए केंद्र सरकार ने 426 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है. गया के लोगों की यह मांग कई वर्षों पुरानी है. अब जाकर मोदी सरकार ने इस परियोजना के लिए धन का अवंटन कर दिया है. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने ने यह अहम जानकारी दी है.

 

 

गया के विकास को कोई रोक नहीं सकता

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गया से डालटनगंज तक नई रेल लाइन वाया बांकेबाजार इमामगंज-सिमरिया में भी काम शुरू होनेवाला है. उन्होंने कहा कि गया से डाल्टेनगंज तक नई रेल लाइन का भी निर्माण चार सौ 26 करोड़ की लागत से होगा. इसकी भी स्वीकृति मिल गई हैं. जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि भारत सरकार की योजना हो या बिहार सरकार की योजना, अब विकास का कार्य शुरू हो चुका है और उसे कोई रोक नहीं सकता है. जीतन राम मांझी ने अपने अंदाज में कहा कि बिहार के गया जिले में रोजगार की कमी है. यहां रोजगार चाहिओ, हम तो समूचे भारत में रोजगार के लिए काम कर वेकरवो.

 

 

डोभी और इमामगंज में खुलेगा टेक्नोलॉजी सेंटर

जीतन राम मांझी ने कहा कि अभी गया के डोभी में बीस एकड़ में टेक्नोलॉजी सेंटर खुलइत हव. वहीं एक टेक्नोलॉजी सेंटर इमामगंज में भी बीस एकड़ में एक साल में खुल जायेगा. जिसमें दस हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा. इसके लिए उन्होंने बिहार सरकार के जमीन का भी पता लगा लिए हैं. इमामगंज सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र है. यहां के युवाओं को रोजगार लेनेके लिए यहां पर एक अनुसूचित कोटी का हब बनेगा. उन्होंने शेरघाटी से डुमरिया तक स्टेट हाइवे 69 को फोर लेन बनाने के लिए भी आश्वासन दिए हैं. उन्होंने कहा कि इमामगंज के पकरी गुरिया चुआवार नदी पर 18 करोड़ की लागत से और जूरी नावाडीह फुलवरिया नदी पर साढ़े अठारह करोड़ की लागत से पुल का निर्माण होगा. इसकी स्वीकृति मिल गई हैं.

Pragati

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!