Thursday, November 7, 2024
Patna

छठी बालकेश्वर प्रसाद स्मृति बिहार ओपन चेस टूर्नामेंट का खिताब पम्मी एंव अली ने जीता,मयंक सहित कई बने बालक कैटेगरी पुरष्कार के विजेता 

 

पटना.अखिल बिहार शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त एम. वी. पी. चेस क्लब, पटना एवं बिहार विद्यापीठ के संयुक्त तत्वाधान में खेली जा रही छठी बालकेश्वर प्रसाद स्मृति बिहार ओपन चेस टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग का खिताब उभरते खिलाड़ी मो. अली हमजा एवं महिला वर्ग का खिताब अंतराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी पम्मी रानी ने जीत लिया । प्रतियोगिता के निर्णायक मुकाबले में पटना के अली ने वैशाली के सिद्धार्थ को हराया जबकि बालिका वर्ग में पम्मी रानी ने अर्शी आतिश को पराजित किया । बालक ओपन वर्ग में 5 अंकों के साथ रहे वैशाली के सिद्धार्थ झा, नालंदा के विष्णु देव , पटना के आकर्ष आनंद तथा अंकित अम्बिकेश को टाई ब्रेक अंकों के आधार पर क्रमशः उपविजेता, तीसरा , चौथा एवं पाँचवा स्थान प्राप्त हुआ,,पूर्व विजेता विशुद्ध निश्छल 4.5 अंको के साथ छठें स्थान पर रहे ।

 

 

वही बालिका ओपन वर्ग में गत विजेता रही प्रिया रानी (5 अंक ) को टाई ब्रेक के आधार पर उपविजेता की ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा। 4 अंको के साथ रही पटना की प्रशांता श्रीवास्तव, अर्शी आतिश, मिन्की सिन्हा तथा ज्योति कुमारी को क्रमशः तीसरा,चौथा, पाँचवा एवं छठा स्थान प्राप्त हुआ ।

अंतिम चक्र की समाप्ति के उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र मेहता , खेल मंत्री, बिहार सरकार ,, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सीता साहू, महापौर, पटना ,, श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी, उपमहापौर, पटना तथा अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव श्री धर्मेन्द्र कुमार ने विजेता खिलाड़ियो को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार विद्यापीठ के अध्यक्ष श्री विजय प्रकाश (भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत) ने किया।

 

 

स्व. बालकेश्वर प्रसाद जी की पत्नी श्रीमती सावित्री देवी ने अतिथियों का स्वागत शॉल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया । ऑल बिहार चेस एसोसिएशन के सचिव श्री धर्मेन्द्र कुमार को अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के कोषाध्यक्ष बनाये जाने पर आयोजन समिति ने हर्ष वयक्त किया एवं उन्हें श्रीमती सीता साहु, महापौर, पटना ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर डॉक्टर मृदुला प्रकाश, डॉक्टर अरविंद कुमार, संयोजक मिताली मित्रा,आयोजन सचिव वेद प्रकाश समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

 

मंच संचालन सहायक प्रोफेसर चन्द्रकान्त आर्य ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो० अनिल गिलानी ने किया।

 

पुरुष वर्ग में मुख्य छः पुरस्कार इस प्रकार हैं:-

1. मोहम्मद अली हमजा, पटना

2. सिद्धार्थ झा, वैशाली

3. विष्णु देव, नालंदा

4. अकर्ष आनन्द, पटना

5. अंकित अंबिकेश, पटना

6. विशुद्ध निश्चल, पटना

महिला वर्ग में मुख्य छः पुरस्कार किस प्रकार है:-

1. पम्मी रानी

2. प्रिया रानी

3. प्रशांता श्रीवास्तव

4. अर्शी आतिश

5. मिकी सिन्हा

6. ज्योति कुमारी

 

कैटेगरी पुरस्कार

*************

 

बालक अंडर 7

 

1.मयंक राज

2.मयूर राज

3.रुद्र प्रताप

 

बालक अंडर 9

 

1.अनिकेत शिवा

2.चंद्र प्रकाश

3.श्रेष्ठ किशोर

 

बालक अंडर 11

 

1.अमम मोदी

2.जश्न रंजन

3.कृतार्थ कृष्णा

 

बालक अंडर 13

 

1.मयंक राज

2.महाश्विन सिन्हा

3.अभिजय प्रभाकर

 

बालक अंडर 15

 

1.अमन कुमार श्रीवास्तव

2.अभिनव राज

3.कौटिल्य बालाजी

 

बालिका अंडर 7

 

1.शानवी सिन्हा

2.शिवांसी नंद

3.आयांशी

 

बालिका अंडर 9

 

1.राजश्री

 

बालिका अंडर 11

 

1.आन्या

2.तृशाला

 

बालिका अंडर 13

 

1.पाखी मौर्य

 

बालिका अंडर 15

 

1.राधा कुमारी

2.आशा कुमारी

 

उत्कृष्ट खिलाड़ी का खिताब आलोक कुमार तथा सहायक प्रोफेसर रिम्पल कुमारी के नाम रहा ।

 

वेद प्रकाश

सचिव,

एम. वी. पी चेस क्लब ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!