Friday, September 20, 2024
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय:लोक अदालत मे वादों का निबटारा कर परिवार व समाज मे सौहार्दपूर्ण वातावरण क़ायम करें:एडीजे शशिकांत राय।

 

दलसिंहसराय,सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का समारोह पूर्वक उद्घाटन अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश स ह अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष शशिकांत राय, एसडीजेम सह समिति के सचिव काजल सोनावाला, न्यायिक दंडधिकारी प्रथम श्रेणी सुश्री निभा आनंद, एसडीओ प्रियंका कुमारी डीएसपी विवेक कुमार शर्मा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार पोद्दार समीर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.

 

 

संबोधित करते हुए अपर जिला एंव सत्र न्यायधीश शशिकांत राय ने कहा की छोटे छोटे समनीय वादों को लेकर न्यायार्थी कोर्ट का चक्कर लगाते हैं और शारीरिक आर्थिक एंव मानसिक रूप से परेशान होते हैं.

 

 

इसलिए लोक अदालत के माध्यम से वादों को निबटारा करने समय व रूपये की वचत होती है.इसलिए समनीय वादों का निबटारा कर न्यायार्थी खुशी पूर्वक अपने अपने घर जायें और जो रुपया और समय कोर्ट आने जाने मे लगता है.उसे अपने बच्चे को भरण पोषण एंव पढ़ाई लिखाई मे खर्च कर एक योग्य नागरिक बनाएं. वहीं एसडीओ प्रियंका कुमारी ने लोक अदालत से होने वाले पक्षकारों को फायदे के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि लोक अदालत में न वकील फी ओर न ही किसी भी तरह का न्यायिक शुल्क लगता है और दोनों पक्षों के सहमति के आधार पर वादों का निबटारा किया जाता है.

 

 

आगे कहा कि अपने अपने वादों का निबटारा कर परिवार एंव समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम करें.समारोह को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी निभा आनंद,एसडीजेम काजल सोनावाला, डीएसपी विवेक कुमार शर्मा,एसडीपीओ मनिंन्द्र कुमार,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद समीर ने भी सम्बोधित किया.धन्यवाद ज्ञापन एसडीजेम स ह समिति के सचिव काजल सोनावाला ने किया .मौके पर अधिवक्ता संजय कुमार,संतोष कुमार सिंह, उषा वर्मा, सुरेश प्रसाद महतो,लोक अदालत असिस्टेंट गंगेश झा, संगीता झा, पीएलवी जितेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार, संजीत कुमार, मो जकारिया,अमित कुमार, राम बाबू पासवान, सुभाष कुमार ने भी सहयोग किया.

 

 

 

सफलता के लिए बनाये गये तीन बेंच :

 

लोक अदालत की सफालता पूर्वक आयोजन आयोजन के लिए तीन पीठ का गठन किया गया जिसमे पीठ सं 1 के पीठासीन पदाधिकारी सह एडीजे शशिकांत राय थे जहां सब जज प्रथम, सेकेण्ड, तृतीय एंव मुंसिफ कोर्ट समेत एसबी आई , बी ओ बी, युबी आई, बीओआई , केनरा, को ऑपरेटिव, इंडियन, एल डी बी, बीएस एन एल मे लंबित ऋण वादों का निबटारा किया गया. वहीं बेंच नंबर 2 के पिठासीन पदाधिकारी स ह एसडीजे एम काजल सोनावाला थे जहां इसीजे एम प्रथम, सेकेण्ड, तृतीय एसडीजे एम, 138 एन आई एक्ट, एसडीएम के फौजदारी के समनीय वाद तथा बेंच नंबर 3 के पीठासिन पदाधिकारी स ह न्यायिक दंडधिकारी निभा आनंद थे जहां उनके कोर्ट के फ़ौजदारी समनीय वाद, बिजली, ग्राम कचहरी, लेबर एक्ट, माप तौल, वन विभाग, समेत विभिन्न बैंक के वादों का निष्पादन किया गया.जिसमे कुल 263 वादों मे 4967363 रूपये की वसूली की गईं.

Pragati

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!