Saturday, November 9, 2024
Patna

मुज़फ़्फ़रपुर स्टेशन पर स्काउट एवं गाइड के सदस्यों द्वारा स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक का किया आयोजन

 

पटना.सोनपुर:17 सितम्बर से 02 अक्टूबर,2024 तक सम्पूर्ण भारतीय रेल पर मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा-2024 के अंतर्गत आज मुज़फ़्फ़रपुर स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत रेल कर्मचारी एवं रेल उपभोक्ताओं के बीच साफ सफाई की जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्काउट एवं गाइड के सदस्यों द्वारा स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक

 

 

 

का आयोजन कर रेल यात्रियों को स्टेशनों, ट्रेनों एवं रेलवे परिसर तथा अपने आस-पास के जगहों को साफ-सुथरा रखने हेतु जागरूक किया गया।

 

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

 

 

यात्रियों को ट्रेन में तथा रेलवे परिसर में गंदगी न फैलाने एवं डस्टबिन का उपयोग करने के लिए भी जागृत किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से यात्रियों एवं रेल कर्मचारियों को डस्टबिन के प्रकार एवं उसके उपयोग के बारे में बताया गया।

इसके अलावे ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं रेलवे कॉलोनियों में वृक्षारोपण भी किया जा रहा है।साथ ही स्टेशनों पर रेलयात्रियों के लिए स्वच्छ वातावरण प्रदान करने वाले “सफाई मित्रों ” के लिए स्टेशनों पर रेलवे डॉक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । जहाँ उनका हेल्थ चेकअप किया जा रहा है ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!