Sunday, September 29, 2024
Samastipur

समस्तीपुर :विद्यालय स्तरीय विज्ञान सह गणित मेले का आयोजन,आविष्कार के प्रति गतिशील करना उद्देश्य

समस्तीपुर /रोसड़ा : सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा में एक दिवसीय विद्यालय स्तरीय विज्ञान सह गणित मेले का आयोजन किया गया. उद्घाटन दीप प्रज्वलन और नारियल फोड़कर हुआ. आयोजन की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए प्रधानाचार्य रामचंद्र मंडल ने कहा कि विज्ञान मेला का उद्देश्य बालपन से ही नौनिहालों को शोध, आविष्कार और खोजों के प्रति गतिशील करना है.

 

 

राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बटहा के पूर्व प्रधानाचार्य प्रेमचंद्र प्रसाद ने बतौर मुख्य अतिथि अपने उद्बोधन में विज्ञान मेले को छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच को बढ़ाने वाला बताया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष बिनोद कुमार ने कहा कि विज्ञान मेला छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति अभिरुचि जगाता है. जिससे उन्हें कुछ अलग करने का अवसर प्राप्त होता है. विद्यालय के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने ऐसे कार्यक्रम को शैक्षणिक विकास में सहायक बताते हुए भविष्य में आयोजित करते रहने की आवश्यकता जताई. पूर्व आचार्य उमेश कुमार ने भी समारोह को संबोधित किया.

 

 

मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने मंच संचालन करते हुए ””””बनेंगे बच्चे वैज्ञानिक करेंगे आविष्कार, उन्हें सोचने और करने का मिले सदा अधिकार”””” पंक्तियों का सस्वर काव्यपाठ कर समां बांधा. गणित मेले में जहां कुल चौरासी माॅडल प्रदर्शित किये गये. इसमें ज्यामितीय उद्यान, वर्गाकार उपकरण, गणित लूडो, रामानुजन जादुई वर्ग चर्चित रहे. वहीं विज्ञान मेले में लगभग सौ माॅडल शामिल किये गये. इनमें रेनवाटर हार्वेस्टिंग, वाटर प्यूरीफायर, रोटेशन ब्रिज, क्विज बोर्ड, पेंडुलम, एअर पॉल्यूशन कंट्रोलर आदि विशेष रूप से सराहे गये. निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा मूल्यांकन भी किया गया. मौके पर रामबाबू दास, श्रीलाल सिंह, मनोज कुमार राय, मुरारी गुप्ता, शत्रुघ्न कुमार सिंह, प्रीति कुमारी, रोहित कुमार, विकास कुमार, आशुतोष कुमार आदि उपस्थित थे.

Pragati

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!