Monday, December 23, 2024
Samastipur

समस्तीपुर पुलिस ने दो दिन पहले हुए चोरी कांड का किया खुलासा,चोरी के गहने के साथ दो चोर को किया गिरफ्तार

समस्तीपुर पुलिस ने दो दिन पहले बंगरा थाना अंतर्गत रहीमाबाद में हुए गृह चोरी की घटना का खुलासाकरते हुए 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

 

इस संबंध में DSP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रहीमाबाद निवासी मो० तबरेज के घर से दिनांक-01.09.2024 की रात्रि में वेंटिलेटर के माध्यम से घुसकर गोदरेज का ताला तोड़कर नगद 100000 रूपया एवं किमती आभूषण चोरी कर लिया गया था.जिस संबंध में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध बंगरा थाना में FIR दर्ज किया गया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1, समस्तीपुर द्वारा के पुलिस निरीक्षक, मुफ्फसिल अंचल ताजपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम के सदस्यों द्वारा तकनीकी / मानवीय आसूचना के आधार पर त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए दिनांक-03 तारीख को घटना में शामिल दो अपराधकर्मी 1 संजीत कुमार तिवारी उर्फ मुंगेरी पिता-स्व० विद्यानंद तिवारी, 2-मो० मुराद पे० मो० इसराईल दोनों सा०-भेरोखड़ा, थाना- बंगरा, जिला- समस्तीपुर को चोरी किये गये समान के साथ गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार अभियुक्त संजीत कुमार तिवारी उर्फ मुंगेरी के पास से 1-चांदी जैसा एक जोड़ा पायल जिसपर RAJ अंकित है 2-चांदी जैसा एक ब्रासलेट जिसपर BR अंकित है 3-सोने जैसा एक जोड़ा कान कर कनफूल जिसपर MR 23C अंकित है 4 सोना जैसा नथिया 5-सोना जैसा दो लॉकेट 6-सोना जैसा एक जोड़ा कनफूल बरामद हुआ वही गिरफ्तार अभियुक्त मो० मुराद के पास से 1-चांदी जैसा एक चोटी 2-चांदी जैसा एक चैन 3-सोना जैसा एक अंगुठी 4-नगद-880 रूपया विधिवत बरामद किया गया है.
छापेमारी दल में शामिल सदस्यः-पु०अ०नि० मनीषा कुमारी, थानध्यक्ष बंगरा थाना, ​​प्रीति कुमारी, अपर पूजा बंगरा थाना, रामअवधेश सिंह,पी०टी०सी० पंकज कुमार,. सिपाही नितीश कुमार,सिपाही दीपक कुमार एवं सशस्त्र बल के अन्य जवान मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!