Thursday, December 26, 2024
Samastipur

समस्तीपुर :अतिक्रमित भूमि खाली कराने के विरोध में 5 घंटे से अधिक तक एनएच-22 बी जाम,राहगीर परेशान 

समस्तीपुर।मोहिउद्दीननगर.अतिक्रमित भूमि को खाली कराने के विरोध में पीड़ित परिवार ने सोमवार को बलुआही गांव के समीप एनएच-122 बी को जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया। इस कारण एनएच -122 बी पर यातायात बाधित हो गया। छोटी बड़े वाहन सड़क किनारे खड़े रहे या रुट बदलकर जाने को मजबूर हुए। इस दौरान आमजनों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। यात्रियों को काफी कष्ट झेलनी पड़ी। सड़क निर्माण कार्य में भी बाधा पहुंचा।

 

सड़क जाम सुबह 8 बजे से शुरु हुआ। दिन के करीब एक बजे एसडीओ विकास पांडेय ने फोन पर लोगों से बात कर उन्हें वार्ता के लिए आफिस बुलाया।जिसके बाद आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने के बाद आश्वासन मिलने पर लोगों ने जाम को हटाया। तब जाकर सड़क यातायात सामान्य हुआ।

 

 

थाना क्षेत्र के बलुआही में रविवार को अतिक्रमित सड़क को सीओ ब्रजेश कुमार द्विवेदी के नेतृत्व एवं पुलिस बलों की मौजूदगी में खाली कराया गया था। अतिक्रमित भूमि पर बने मकान को बुलडोजर से तोड़ दिया गया। सीओ का बताना लोक शिकायत निवारण प्राधिकार में अतिक्रमण वाद दर्ज था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!