Friday, December 27, 2024
Samastipur

समस्तीपुर जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू,20 प्रखंडों के लगभग 4500 प्रतिभागी ले रहे हिस्सा 

 

Samastipur News: समस्तीपुर : खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में शहर के पटेल मैदान में सोमवार को पांच दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई. सभी बीस प्रखंडों के लगभग 4500 प्रतिभागियों के बीच खेले जाने वाले इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी, एडीएम आपदा राजेश सिंह, एसडीएम दिलीप कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के.के दिवाकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रजनीश कुमार, भूअर्जन पदाधिकारी संदीप कापर, डीपीओ एसएसए मानवेन्द्र कुमार राय एवं प्रसुन्न परिमल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इससे पूर्व सभी आगत अतिथियों का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी आकाश ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर किया. मौके पर श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय जितवारपुर की छात्राओं ने संगीत शिक्षक रतना कुमारी के नेतृत्व में स्वागत गान प्रस्तुत किया. अवसर पर स्काउट एंड गाइड के बैंड बाजे की धुन पर विभिन्न प्रखंडों से आए स्कूली बच्चों ने बड़ा ही मनमोहक मार्च पास्ट किया जो आकर्षण का केंद्र रहा.

 

 

खेल शिक्षक जितेन्द्र कुमार ने प्रतियोगिता में शिरकत करने वाले बच्चों को अनुशासन एवं खेल भावना के तहत खेलने की शपथ दिलाई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने कहा कि खेल का मुख्य संदेश व्यक्तित्व का विकास एवं अनुशासन है. मौके पर जिला खेल कार्यालय के सहायक वरुण कुमार सिंह के अलावे विभिन्न स्कूलों के खेल शिक्षक मौजूद थे. प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए अंडर 17 आयु वर्ग के 100 मीटर बालिका दौड़ को हरी झंडी दिखाकर मुख्य अतिथि ने खेल को विधिवत शुरु कराया. जिला खेल विभाग के अनुसार इस प्रतियोगिता में अंडर 14, अंडर 17 एवं अंडर 19 आयु वर्ग में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, क्रिकेट, फुटबॉल, शतरंज, योगा, कुश्ती एवं ताइक्वांडो के खेल होंगे. इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

 

 

प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर 17 आयु वर्ग में जिले के सभी प्रखंडों से भिन्न-भिन्न खेल प्रतिस्पर्धा में 2286 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपनी दावेदारी पेश की. एथलेटिक्स के 1500 मीटर बालक वर्ग के फाइनल में डीएवी के हिमांशु प्रियदर्शी ने प्रथम, हरजीत कुमार द्वितीय एवं रा.हृदय नारायण उच्च विद्यालय बरहेता के गणपति कुमार तीसरे स्थान पर रहे. वही 800 मीटर बालिका वर्ग में डीएवी की आंचल कुमारी, सुहानी कुमारी एंव रिया कुमारी क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही.

 

 

जबकि बालक वर्ग में डीएवी के सीमांत कुमार पहले, उ.वि. बनघारा दलसिंहसराय के राहुल कुमार दूसरे एंव बाल्लीपुर उच्च विद्यालय शिवाजी नगर के राजु कुमार तिसरे स्थान पर रहें। इसी तरह 3 केजी गोला फेंक बालिका वर्ग में डीएवी की सोनल कुमारी, यू.एम.एस चकनूर की बादल कुमारी, एंव तिरहुत अकादमी की प्रिया कुमारी क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही. जबकि बालक वर्ग में किसान उच्च विद्यालय मोरसंड के सुमन कुमार ने प्रथम, संत मेरी दलसिंहसराय के सुमन कुमार झा ने द्वितीय व पोदार इंटरनेशनल के तारीफ इफ्तिखार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इधर क्रिकेट में चीफ सलेक्टर सुभीत कुमार सिंह, दीपक कुमार व निखिल कुमार के नेतृत्व में विभिन्न प्रखंड के भिन्न-भिन्न विद्यालय के पंजीकृत 88 खिलाड़ियों के बीच ओपन ट्रायल के माध्यम से खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया पूरी की गई.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!