Thursday, November 7, 2024
Samastipur

समस्तीपुर :स्वच्छता ही सेवा अभियान के दस वर्ष पूरे होने पर जीविका दीदियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

 

समस्तीपुर।मोहनपुर : स्वच्छता ही सेवा अभियान के दस वर्ष पूरे होने पर देशभर में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जीविका के बीपीएम इन्द्र कुमार कांति ने बताया कि इस अवसर पर ग्राम संगठनों और संकुल संघों द्वारा विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें साफ-सफाई, रैली, रंगोली और संगोष्ठी कार्यक्रम शामिल हैं.

 

इन कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों और बच्चों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा रही है. इसी क्रम में मोहनपुर पंचायत में रविवार को शक्ति जीविका महिला संकुल के द्वारा महिलाओं को स्वच्छता के फायदे बताये गये साथ ही स्वच्छता का शपथ दिलाया गया. स्वच्छता ही सेवा अभियान के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण है. बीपीएम ने बताया कि गंदगी फैलने के कई कारण हैं.

 

इसके अलावा आसपास पेड़-पौधे लगाने से मिट्टी का क्षरण रुकता है और भूमिगत जल स्तर में सुधार होता है. मौके पर सामुदायिक समन्वयक मिथिलेश कुमार, सुधाकर प्रसाद व सीएलएफ अध्यक्ष सोमा देवी, बीके गंगा कुमारी व अन्य कैडर मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!