Thursday, November 14, 2024
Samastipur

समस्तीपुर में रेस्ट हाउस संचालक सहित सात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज,45 सौ में लड़कियां उपलब्ध कराता था 

समस्तीपुर . नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड गली नंबर तीन स्थित अमीत रेस्ट हाउस में बुधवार को छापेमारी के दौरान महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए पांच युवक और रेस्ट हाउस के मैनेजर को स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं महिलाओं से पूछताछ के बाद आगे की प्रकिया पूरी करते हुए परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया है.

 

 

इस संबंध में नगर थाना में पुलिस के द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें रेस्ट हाउस के संचालक नगर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला निवासी भरत चौधरी के पुत्र अमित कुमार चौधरी, मैनेजर अंगारघाट थाना क्षेत्र के हरपुर रेवाड़ी निवासी रामविलास राय के पुत्र सुरेश राय सहित महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए वारिसनगर थाना क्षेत्र के वारिसनगर निवासी राजो राय के पुत्र अर्जुन कुमार, नगर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार निवासी सतीश कुमार गुप्ता के पुत्र अनुराग कुमार, बिथान थाना क्षेत्र उजान निवासी अरुण यादव के पुत्र अजय कुमार, कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के राजखंड निवासी स्व. रामविलास के पुत्र अभिषेक कुमार, खानपुर थाना क्षेत्र के शिरोपट्टी निवासी रामनारायण सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार को अरोपित किया गया है.

 

 

पुलिस द्वारा पूछताछ में रेस्ट हाउस के मैनेजर ने बताया कि रेस्ट हाउस के मालिक के निर्देश पर ही कमरे में देह व्यापार के धंधा चल रहा था. महिला को साथ में लेकर आने पर रेस्ट हाउस में कमरे का किराया 15 सौ और बाहर से महिला के बुलाने पर 45 सौ रुपये किराया वसूल किया जाता था. इधर, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए महिला व युवतियों ने बताया कि अधिकांश अपने प्रेमी के साथ रेस्ट हाउस में आए थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!