Sunday, September 22, 2024
Samastipur

विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तैयारी शुरू:समस्तीपुर में बूथों की संख्या बढ़ेगी, 163 नए मतदान केंद्र..

समस्तीपुर में विधानसभा चुनाव में अभी करीब एक साल का समय बचा हुआ है। लेकिन, जिला प्रशासन ने चुनाव को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव आयोग की नई गाइडलाइन 14,00 की आबादी पर एक मतदान केंद्र को ध्यान में रखते हुए यहां 10 विधानसभा क्षेत्र में 163 और नये मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है।

 

चुनाव आयोग के नए मतदान केंद्र प्रस्ताव की मंजूरी देने पर समस्तीपुर में अब मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 3,220 हो जाएगी। पहले से यहां 3,056 मतदान केंद्र है। मतदान केंद्र को लेकर प्रारूप का भी प्रकाशन किया गया है। इसका मकसद है कि अगर किसी प्रकार की आपत्ति हो, तो लोग दर्ज कर सकते हैं।

 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन 1400 से अधिक मतदाता , 2 किलोमीटर से अधिक दूरी, पहले के मतदान केंद्र के स्थान का अभाव, प्राकृतिक बाधा आदि के आधार पर मतदान केंद्र का नियुक्ति करण किया गया है। जिसके तहत नए मतदान केंद्रों का प्रारूप जारी किया गया है।

 

विधानसभा क्षेत्र में बढ़ाए गए मतदान केंद्र

 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार मतदाताओं की जनसंख्या व दूरी के आधार पर समस्तीपुर के 131 कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में कल 29 नए मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इसके साथ ही यहां मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 370 हो जाएगी। जबकि, 132 वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र में 22 नये मतदान केंद्र बनाने को प्रस्ताव दिया गया है। यहां मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 351 हो जाएगी।

 

133 समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में 14 नए मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। यहां मतदान केंद्रों की संख्या 291 से बढ़कर 305 हो जाएगी। इसी तरह 134 उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 12 नए मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। यहां मतदान केंद्रों की संख्या 313 से बढ़कर 325 हो जाएगी।

 

135 मोरवा विधानसभा क्षेत्र में 28 नए मतदान केंद्रों का प्रस्ताव दिया गया है। यहां 282 से मतदान केंद्र बढ़कर 310 हो जाएगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के दिए गए प्रस्ताव के अनुसार 136 सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में 13 नए मतदान केंद्रों का प्रस्ताव है।

 

137 मोहिउद्दीन नगर में 10 और विभूतिपुर में 13 नए मतदान केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव दिया गया है। 138 से विभूतिपुर में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 299 हो जाएगी। इसके अलावा 139 रोसरा विधानसभा क्षेत्र में 10 नए मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। यहां मतदान केंद्र की संख्या 349 से 359 हो जाएगी। इसी तरह 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में भी 12 नए मतदान केंद्रों का प्रस्ताव दिया गया है। इस विधानसभा क्षेत्र में भी 310 मतदान केंद्र से बढ़कर मतदान केंद्रों की संख्या 322 हो जाएगी।

 

जिले में हैं 10 विधानसभा क्षेत्र

 

बता दें कि जिले में 10 विधानसभा क्षेत्र हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 3056 मतदान केंद्र पहले से बनाया गया था। 1400 की आबादी से अधिक संख्या होने पर 163 नए मतदान केंद्रों का प्रस्ताव दिया गया है। जिसमें जर्जर भवन में चल रहे 20 मतदान केंद्रों को दूसरे जगह बनाया जाएगा। 2 किलोमीटर से अधिक दूरी होने पर आठ नए मतदान केंद्र भी बनाए जाएंगे। जाने का रास्ता नहीं रहने के कारण भी दो नए मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव है।

Pragati
error: Content is protected !!