Sunday, December 22, 2024
Muzaffarpur

रेलवे में एनटीपीसी के 11 हजार 558 पदों पर होगी भर्ती,14 से ऑनलाइन आवेदन

मुजफ्फरपुर.रेलवे में एनटीपीसी (नाॅन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) के 11,558 पदों पर नियुक्ति के लिए रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है। जल्द ही मुजफ्फरपुर समेत अन्य रेलवे भर्ती बाेर्ड की ओर से आवेदन के लिए विज्ञापन जारी हाेगा। पूर्व की तरह केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

 

14 सितंबर से अभ्यर्थी अलग-अलग रेलवे भर्ती बाेर्ड की अधिकृत साइट पर आवेदन भर सकेंगे। ग्रेजुएट लेवल पद के लिए 8,113 व अंडर ग्रेजुएट के लिए 3,345 पदाें पर नियुक्ति हाेनी है। ग्रेजुएट लेवल पद के लिए 14 सितंबर से 13 अक्टूबर तक एवं अंडर ग्रेजुएट लेवल पद के लिए 21 सितंबर से 20 अक्टूबर तक आवेदन लिए जाएंगे।

 

ग्रेजुएट अभ्यर्थी चीफ काॅमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मैनेजर, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट एवं सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, अंडर ग्रेजुएट अभ्यर्थी काॅमर्शियल कम टिकट क्लर्क, अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट व ट्रेन क्लर्क के पद के लिए आवेदन करने के योग्य होंगे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!