Saturday, December 28, 2024
Samastipur

समस्तीपुर:दारोगा के स्थानांतरण पर हथौड़ी थाने में विदाई समारोह आयोजित

समस्तीपुर ‘शिवाजीनगर| प्रखंड अंतर्गत हथौड़ी थाना में आयोजित विदाई समारोह दारोगा ओमप्रकाश सिंह के स्थानांतरण को लेकर किया गया। दारोगा ओमप्रकाश सिंह 2019 से हथौडी़ थाना में सेवा दे रहे थे। दारोगा ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि सरकारी नौकरी में ट्रांसफर और पोस्टिंग तो लगी रहती है, लेकिन जहां भी रहे, हमने हमेशा ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। यहां की जनता का सहयोग हमें हमेशा याद रहेगा।

 

 

विदाई समारोह के दौरान थाना अध्यक्ष मोनू राय ने दारोगा सिंह को पाग, फूल, माला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर पूर्व जिला पार्षद डॉ शिव शंकर मंडल ,अपर अध्यक्ष मुखराम सिंह, अनिल सिंह, मिथिलेश पासवान,रविंद्र प्रसाद यादव, अमीषा सिंह, नीतू कुमारी, सरपंच रविंद्र चौधरी, सरपंच पुत्र सोनू कुमार चौधरी, पूर्व मुखिया राजेश कुमार पासवान, पिंकू कुमार आदि शामिल थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!