Wednesday, January 22, 2025
Begusarai

अब दिसंबर तक चलेगी बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस, त्योहार में रेल यात्रियों को होगा फायदा

बेगूसराय.आगामी पर्व-त्योहार के सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन में वृद्धि करना शुरू कर दिया गया है। जिससे यात्रियों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।इसी कड़ी में बरौनी से ग्वालियर और ग्वालियर से बरौनी के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन के परिचालन में दिसम्बर तक विस्तार किया है। अब दिसम्बर तक यह ट्रेन अप और डाउन में 35-35 अतिरिक्त फेरे लगाएगी।

 

ग्वालियर से 7:10 बजे खुलेगी

 

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने बताया कि ट्रेन नंबर-04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन अब 1 सितम्बर से 29 दिसम्बर तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को ग्वालियर से चलेगी। ग्वालियर से यह ट्रेन 1 सितम्बर से 29 दिसम्बर तक सुबह 7:10 बजे ग्वालियर जंक्शन से खुलकर 8:55 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पहुंचेगी।इसके बाद 15:30 बजे कानपुर सेंट्रल, 17:25 बजे लखनऊ, 18:33 बजे बाराबंकी, 20:15 बजे गोंडा, रात 12:05 बजे गोरखपुर, 1:15:00 बजे देवरिया सदर, 3:05 बजे सीवान, सुबह 4:45 बजे छपरा, 6:00 बजे हाजीपुर, 6:45 बजे शाहपुर पटोरी होते हुए 8:00 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी।

 

बरौनी से सुबह 9:30 बजे खुलेगी ट्रेन

 

वापसी में ट्रेन नंबर- 04138 बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस 2 सितम्बर से 30 दिसम्बर तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को बरौनी से खुलेगी। यह ट्रेन बरौनी से सुबह 9:30 बजे खुलकर 10:20 बजे शाहपुर पटोरी होते हुए 11:25 बजे हाजीपुर जंक्शन पहुंचेगी।इसके बाद 12:55 बजे छपरा, 14:00 बजे सीवान, 15:25 बजे देवरिया सदर, 17:10 बजे गोरखपुर, 20:35 बजे गोंडा, 23:28 बजे बाराबंकी, 1:00 बजे लखनऊ, 3:20 बजे कानपुर सेंट्रल, 7:25 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होते हुए 10:20 बजे ग्वालियर पहुंच जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!