Friday, January 24, 2025
Patna

उजियारपुर से नित्यानंद राय ने 52 लाख तो महज 34 हजार रुपए खर्च कर राजाराम ने लोकसभा चुनाव जीतने का रिकार्ड बनाया, जानें सांसदों का चुनावी खर्च

Bihar News:पटना!लोकसभा चुनाव 2024 में प्रत्याशियों और पार्टियों द्वारा जहां पैसे पानी की तरह बहाये गये, वहीं काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित होनेवाले भाकपा माले के सांसद राजाराम सिंह ने मुखिया के चुनावी खर्च से भी कम पैसे पर चुनाव जीत कर रिकाॅर्ड बनाया है. वे महज 34 हजार 600 रुपये के चुनावी खर्च पर लोकसभा के सदस्य बन गये. हालांकि एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार राजाराम सिंह दो करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. इनका मुकाबला करोड़पति निर्दलीय प्रत्याशी और भोजपुरी स्टार पवन सिंह से हुआ था. पवन सिंह ने इस चुनाव में 48 लाख 87 हजार रुपये खर्च किये. काराकाट लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा भी प्रत्याशी थे, जिनका चुनावी खर्च 64 लाख 69 हजार रहा. लोकसभा चुनाव 2024 में सबसे अधिक 91 लाख 66 हजार खर्च कर चुनाव जीतने वाले सांसद हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी बन रहे.

 

 

हम नेता जीतन राम मांझी ने लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक 91 लाख 66 हजार खर्च किया

 

बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर विजयी सांसदों के चुनावी खर्चों के दिलचस्प आंकड़ों सामने खुलकर आ गये हैं. भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 में हर प्रत्याशी के लिए चुनावी खर्च की सीमा 95 लाख निर्धारित की है. इसमें सबसे कम खर्च कर चुनाव जीतनेवाले राजाराम सिंह सबसे आगे हैं. कम चुनावी खर्च करने के मामले में सासाराम लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित कांग्रेस सांसद मनोज कुमार दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने लोकसभा चुनाव में 38 लाख 52 हजार खर्च कर चुनाव जीता है. कम खर्च करनेवाले प्रत्याशियों में तीसरे स्थान पर बक्सर लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित होनेवाले राजद के प्रत्याशी सुधाकर सिंह भी शामिल हैं. सांसद सुधाकर सिंह ने लोकसभा चुनाव में 41 लाख 23 हजार रुपये खर्च किये हैं. कम खर्च करनेवालों में कटिहार से निर्वाचित कांग्रेस के सांसद तारिक अनवर भी हैं. तारिक अनवर ने लोकसभा चुनाव में 43 लाख 19 हजार खर्च कर चुनाव जीता और सांसद बन गये हैं. ये सभी आंकड़े प्रत्याशियों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग को सौंपा गया है.

 

लोकसभा चुनाव 2024 में विजयी सांसदों के चुनावी खर्च का ब्योरा

जदयू सांसद

वाल्मीकिनगर- सुनील कुमार – 62 लाख 55 हजार 61 रुपये

शिवहर – लवली आनंद – 68 लाख 47 हजार 487 रुपये

सीतामढ़ी – देवेश चंद्र ठाकुर – 89 लाख 50 हजार 777 रुपये

झंझारपुर – रामप्रीत मंडल – 76 लाख 42 हजार 202 रुपये

सुपौल – दिलेश्वर कमैत – 62 लाख 85 हजार 740 रुपये

मधेपुरा – दिनेश चंद्र यादव – 54 लाख तीन हजार 754 रुपये

गोपालगंज – डा आलोक कुमार सुमन – 55 लाख 41 हजार 275 रुपये

सीवान – विजय लक्ष्मी देवी – 70 लाख 45 हजार 588रुपये

भागलपुर – अजय कुमार मंडल – 67 लाख 61 हजार 15 रुपये

बांका – गिरिधारी यादव – 57 लाख 29 हजार 143 रुपये

मुंगेर – राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह- 60 लाख 49 हजार 318 रुपये

नालंदा – कौशलेंद्र कुमार – 75 लाख 91हजार 242 रुपये

भाजपा सांसद

पश्चिम चंपारण – डा संजय जायसवाल – 63 लाख 19 हजार 805 रुपये

पूर्वी चंपारण – राधामोहन सिंह – 65 लाख 94 हजार 423 रुपये

मधुबनी – अशोक कुमार यादव – 50 लाख 43 हजार 648 रुपये

अररिया – प्रदीप सिंह- 79 लाख 43 हजार 803 रुपये

दरभंगा – गोपालजी ठाकुर – 46 लाख 17 हजार 674 रुपये

मुजफ्फरपुर- राजभूषण चौधरी – 76 लाख 54 हजार 404 रुपये

महाराजगंज – जनार्दन सिंह सिग्रीवाल- 54 लाख नौ हजार 60 रुपये

सारण – राजीव प्रताप रूड़ी – 48 लाख 98 हजार 898 रुपये

उजियारपुर – नित्यानंद राय- 52 लाख 17 हजार 445 रुपये

बेगूसराय – गिरिराज सिंह – 47 लाख 93हजार 750 रुपये

पटना साहिब – रविशंकर प्रसाद – 47 लाख 92 हजार 556 रुपये

नवादा – विवेक ठाकुर – 82 लाख 55 हजार 408 रुपये

Also Read: Bihar News: केंद्रीय मंत्री डॉ जेपी नड्डा ने कहा- मुजफ्फरपुर को पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने दिया तोहफा

 

लोकजनशक्ति पार्टी (आर) सांसद

वैशाली – वीणा देवी – 50 लाख

हाजीपुर – चिराग पासवान – 84 लाख 59 हजार 319 रुपये

समस्तीपुर – शांभवी – 65 लाख 59 हजार 481 रुपये

खगड़िया – राजेश वर्मा – 75 लाख 49 हजार 719 रुपये

जमुई – अरुण भारती – 84 लाख 18 हजार 44 रुपये

राजद सांसद

पाटलिपुत्रा – मीसा भारती – 62 लाख 29 हजार 743 रुपये

बक्सर – सुधाकर सिंह – 41 लाख 23 हजार 597 रुपये

जहानाबाद – सुरेंद्र यादव – 65 लाख 14 हजार 793 रुपये

औरंगाबाद – अभय कुमार सिन्हा – 77 लाख 72 हजार 599 रुपये

कांग्रेस सांसद

किशनगंज – मो जावेद – 55 लाख एक हजार

कटिहार – तारिक अनवर – 43लाख 19 हजार 994 रुपये

सासाराम – मनोज कुमार – 38 लाख 52 हजार 438 रुपये

माले सांसद

आरा – सुदामा प्रसाद – 39 लाख 59 हजार 99 रुपये

काराकाट – राजाराम सिंह – 34 हजार 600 रुपये

हम सांसद

गया – जीतीन राम मांझी – 91 लाख 66 हजार 61 रुपये

 

निर्दलीय सांसद

पूर्णिया – पप्पू यादव – 85 लाख 44 हजार 10 रुपय::

सोर्स :प्रभात खबर

Kunal Gupta
error: Content is protected !!