पुरुष में जीएन कॉलेज व महिला वर्ग में बीएस सिटी बना विजेता, टॉफी पर जमाया कब्जा
Dhanbad News: पटना.आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर के बिरसा मुंडा छात्रावास परिसर में आयोजित दो दिवसीय पांचवां बीबीएमकेयू इंटर कॉलेज कबड्डी टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार को खेला गया. पुरुष वर्ग में जीएन कॉलेज धनबाद ने आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर को पराजित कर विजेता बना. वहीं महिला वर्ग में बीएस सिटी कॉलेज की टीम ने आरएस मोर कॉलेज को हरा कर विजेता बनी.
कबड्डी ऊर्जा व क्षमता धारित खेल : कुलपति
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि बीबीएमकेय के कुलपति डॉ रामकुमार सिंह ने कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए. कबड्डी ऊर्जा और क्षमता धारित खेल है. प्राचार्य डॉ प्रवीण सिंह ने कहा कि खेलकूद से हम तंदुरुस्त बनते हैं. समारोह को प्रति कुलपति डॉ पवन सिंह पोद्दार ने भी संबोधित किया.
मौके पर सेलेक्टर में डॉ उमेश प्रसाद, डॉ कृष्ण कुमार मुरारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे. सफल बनाने में डॉ अमित प्रसाद, प्रो प्रकाश प्रसाद, प्रो सत्यनारायण गोराईं, डॉ विनोद कुमार एक्का, डॉ त्रिवेणी महतो, डॉ अस्मिता तिग्गा, डॉ संदीप, डॉ रवि रंजन, डॉ राम चन्द्र, डॉ जहांगीर, डॉ प्रमिला, प्रो इकबाल, प्रो राकेश, मो शारिक, रतन टोप्पो, मनोज तिर्की, शंकर रविदास, सुजीत मंडल, अताउल आदि का योगदान रहा.