Friday, January 24, 2025
Patna

मुजफ्फरपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नं.7 और 8 पर ट्रेनों के आगमन को लेकर प्लेटफार्म में बदलाव

पटना।सोनपुर.मुजफ्फरपुर स्टेशन पर चल रहें रीमॉडलिंग कार्य हेतु प्लेटफार्म नं. 7 और 8 पर *प्रारंभिक कार्य* के लिए अनुमोदित ब्लॉक 11/09/24 को शुरू हो गया था और यह कार्य निर्धारित अवधि से तीन दिन पूर्व अर्थात दिनांक 22/09/2024 को पूरा हो गया है,इस कारण अब मुजफ्फरपुर स्टेशन पर दिनांक 24 सितंबर से 25 नवम्बर 2024 तक प्लेटफार्म नं. 7 और 8 के ट्रेनों के यातायात पर इसका प्रभाव निम्न रहेगी:-

 

❇️ट्रेन नंबर

05260/05261(नरकटियागंज -मुजफ्फरपुर -नरकटियागंज ) का बर्थिंग प्लेटफ़ॉर्म मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन पर 1 नंबर प्लेटफ़ॉर्म रहेगी।

 

❇️ ट्रेन नंबर 05595/05596(समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर डेमू) का बर्थिंग प्लेटफ़ॉर्म मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन पर 6 नंबर प्लेटफ़ॉर्म रहेगी।

 

❇️ ट्रेन नंबर 05266/05265(पाटलिपुत्र- दरभंगा -पाटलिपुत्र मेमू ) का बर्थिंग प्लेटफ़ॉर्म मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन पर 6 नंबर प्लेटफ़ॉर्म रहेगी।

 

❇️ ट्रेन नंबर 15556(बापूधाम मोतिहारी पाटलिपुत्र इंटरसिटी ) का बर्थिंग प्लेटफ़ॉर्म मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन पर 1 नंबर प्लेटफ़ॉर्म रहेगी।

 

❇️ ट्रेन नंबर 05288/05257 (रक्सौल -मुजफ्फरपुर -नरकटियागंज ) का बर्थिंग प्लेटफ़ॉर्म मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन पर 1 नंबर प्लेटफ़ॉर्म रहेगी।

 

❇️ ट्रेन नंबर 15216/05287(नरकटियागंज -मुजफ्फरपुर -रक्सौल)

का बर्थिंग प्लेटफ़ॉर्म मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन पर 6 नंबर प्लेटफ़ॉर्म रहेगी ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!