Wednesday, January 22, 2025
Patna

बिहार में सेविकाओं को मोबाइल रिचार्ज करने के लिए अब मिलेंगे तीन हजार रुपये

पटना आंगनबाड़ी केंद्रों में मोबाइल रिचार्ज करने के लिए अब प्रति वर्ष सेविका को दो हजार की जगह तीन हजार रुपये दिये जायेंगे. समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में पाया गया है कि अभी मोबाइल रिचार्ज के लिए सेविका को मिलने वाली राशि कम है,

 

 

जिसे बढ़ाने की जरूरत है.जल्द ही विभाग के स्तर पर बढ़ी राशि को लेकर निर्देश जारी कर दिया जायेगा. आंगनबाड़ी केंद्रों में ऑनलाइन हो रहा है काम : विभाग के मुताबिक माध्यम से पोषाहार सहित सभी कामकाज को हर दिन ऑनलाइन अपडेट किया जा रहा है. इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने सभी को स्मार्ट फोन दिया है

 

 

, लेकिन हाल के दिनों में पाया गया है कि काम में बढ़ोतरी होने के कारण डेटा की खपत भी बढ़ी है. वहीं, सभी कंपनियों में मोबाइल रिचार्ज करने की राशि भी बढ़ा दी है. ऐसे में जरूरी हो गया है कि रिचार्ज की राशि को बढ़ाया जायेगा. मंत्री के क्षेत्र भ्रमण के दौरान भी यह आयी है बात: समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान रैंडम आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुंच कर वहां के कामकाज का जायजा लेते है. इस दौरान कई सेविका-सहायिका और आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़े संघ ने नेताओं ने भी मंत्री के समक्ष इसको लेकर अपनी बातों को रखा है.जिसके बाद रिचार्ज की राशि बढ़ाने को लेकर विभाग में भी चर्चा शुरू हुई है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!