Wednesday, November 13, 2024
PatnaSamastipur

सोनपुर मंडल द्वारा चलाया गया मेगा टिकट जांच अभियान,2 हजार 360 यात्रियों से वसुला जुर्माना 

सोनपुर मंडल :बिना टिकट यात्रा एवं बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों को हतोत्साहित करने के लिए सोनपुर मंडल द्वारा अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत लगातार सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे यात्रियों के कारण एक ओर जहां टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी ओर रेल राजस्व की भी हानि होती है।

इसी क्रम में सीनियर डीसीएम रौशन कुमार के मॉनीटरिंग में टिकट चेकिंग स्टाफ की अलग- अलग समूह बनाकर मंडल के विभिन्न रेल खंडों में दिनांक 31/8/24 को सुबह 6 बजे से रात्रि 20 बजे तक मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया और मंडल से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में औचक जांच कराई गई। इसके अतिरिक्त सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, बरौनी, खगड़िया, मानसी, नवगछिया आदि रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली सभी यात्री रेलगाड़ियों के एसी कोच, विकलांग, महिला कोच, पैंट्री कार तथा अवैध वेंडरो की भी जांच की गई। साथ ही एटीवीएम एवं यूटीएस मोबाइल एप के द्वारा टिकट खरीदने हेतु यात्रियों को जागरूक भी किया गया ।

मेगा टिकट जांच के दौरान 1 दिन में बिना टिकट पाए गए 2 हजार 360 मामलों से किराया व जुर्माना सहित कूल 12 लाख 58 हजार 585 रुपए वसूल किए गए।रेल प्रशासन द्वारा आने वाले दिनों में इस तरह के और भी टिकट चेकिंग अभियान चलाए जाएंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!