हनुमान मंदिर के परिसर में अष्टयाम महायज्ञ के अवसर पर 151 कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा
समस्तीपुर.मोरवा | प्रखंड के चक सिकंदर पंचायत भवन के निकट हनुमान मंदिर के परिसर में दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। इससे पूर्व 151 कन्याओं ने पं. संजीत झा व महेश झा के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कालिया स्थान के निकट नून नदी घाट से कलश में जल भरकर गांव का परिभ्रमण कर अष्टयाम महायज्ञ स्थल पहुंचा।
धार्मिक नारों के जयघोष से यज्ञ परिसर गुंजायमान हो उठा। अष्टयाम महायज्ञ में शामिल पंडितों ने यजमानों को अष्टयाम महायज्ञ के महामंत्र हरे कृष्णा, हरे राम! गौरी शंकर,जय हनुमान,!! का संकल्प कराकर दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ का शुभारंभ कराया। अष्टयाम महायज्ञ का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुखिया ब्रजेश प्रसाद राय,पैक्स अध्यक्ष राजेश प्रसाद राय आदि मौजूद थे।