Thursday, January 23, 2025
Samastipur

समस्तीपुर शहर में जमीन विवाद में घर में घुसकर लूटपाट व तोड़फोड़

 

समस्तीपुर.मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के काशीपुर सोनबरसा चौक के पास मंगलवार की शाम जमीनी विवाद में एक पक्ष के द्वारा एक घर में घुसकर लूटपाट व तोड़फोड़ किए जाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीड़ित पक्ष द्वारा डायल 112 नंबर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मिली जानकारी के अनुसार दबंग पक्ष के द्वारा लगभग आधे घंटे तक जमकर उत्पाद मचाया गया।

 

इसको लेकर काशीपुर वार्ड 32 निवासी रामचंद्र साह ने बताया कि उनकी यह जमीन उनके पूर्वजों ने रजिस्ट्री किया हुआ है। उस जमीन के कुछ हिस्से को दूसरा पक्ष अपना बताता है। मामला कोर्ट में जाने के फैसला उनके पक्ष में आया है। मंगलवार को स्थानीय प्रशासन द्वारा जमीन की मापी कराकर उनके जमीन का सीमांकन किया गया है। इससे आक्रोशित दूसरे पक्ष में उनके घर में घुसकर और घर में बने दुकान में जमकर तोड़फोड़ व लूटपाट किया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!