आर एल महतो बीएड कॉलेज दलसिंहसराय में अग्निशमन विभाग द्वारा चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम
दलसिंहसराय। रामपुर जलालपुर स्थित आर एल महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन परिसर में आग लगने की घटना से बचाव को लेकर अग्निशमन विभाग के द्वारा प्रशिक्षु छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया.अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया.जिसमें सबसे पहले सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगे उपकरण,अग्निक उपकरण का भौतिक सत्यापन किया गया.इसके बाद महाविद्यालय के प्रशिक्षु छात्र छात्रा, प्राध्यापक व कर्मियों को आग से बचाव की जानकारी दी गई. इस अवसर पर ओम प्रकाश सिंह ने आग की भयावहता बढ़ने पर अग्निशमन विभाग के आपातकालीन नम्बर पर तुरंत जानकारी देने को कहा।
वहीं अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों में अमरजीत कुमार, निरंजन कुमार, विजय शंकर व मुकेश कुमार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने पर काबू पाने के तरीकों का डेमो दिखाया.साथ ही बताया कि गैस सिलिंडर के पास सूती कपड़ा व एक बाल्टी पानी रखने पर जरूरत पड़ने पर किस तरह उसका प्रयोग कर आग पर काबू पाया जा सकता है. मौके पर बीएड व डीएलएड के प्रशिक्षु छात्र छात्राओं में सुदीक्षा कुमारी, प्रसन्नता कुमारी, श्रवण कुमार, विभा कुमारी सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मियों ने भी अग्निशमन सेवा के कर्मियों द्वारा बताए गए तरीकों का अनुसरण कर घरेलू गैस सिलेंडर की आग पर काबू पाना सीखा।
मौके पर प्राचार्य डॉ. धर्मेन्द्र कुमार,डॉ. निर्मल कुमार चंचल, डॉ. सविता कुमारी, सत्यम, उमा शंकर चंदन, डीएलएड विभागाध्यक्ष मो. इमामुद्दीन, कुमारी दीपा, रूपम कुमारी, योगेश कुमार, हसन राजा अंसारी, सर्वेश सुमन, नीलम कुमारी, आकांक्षा कुमारी ऑफिस सुपरिटेंडेंट पल्लव पारस, मीडिया इंचार्ज रूपक कौशल, दिनेश मिश्रा, अजय शर्मा, रश्मि रोजी, किरण चौधरी सहित बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षु छात्र छात्राएं उपस्थित थे.