कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय में मनायी गयी राष्ट्रकवि दिनकर की जयंती
दलसिंहसराय स्थानीय कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गयी. प्रधानाध्यापक रामानुराग झा ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए दिनकर के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही.
बच्चों को उनकी कविता की पंक्ति ” तेरे विचार के तार अधिक, जितना चढ़ सके चढ़ाता चल, पथ और नया खुल सकता है, आगे को पांव बढाता चल” को सुनाते हुए उत्साहित किया.
इस अवसर पर शिक्षक राहुल कुमार,अंजनी कुमार,अर्धवार्षिक परीक्षा में वीक्षण कार्य मे आयी हुई शिक्षिका स्वेता तिवारी, अनिता, शर्मिला कुमारी व शिक्षा सेविका अर्चना 1, रेखा देवी, अर्चना 2 एवं बाल संसद के सदस्यों ने दिनकर जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया.