Friday, January 24, 2025
Patna

Jio Down: जियो की कॉलिंग और इंटरनेट सेवाएं ठप, यूजर्स ने सोशल मीडिया पर किया शिकायत 

 

Jio Down – Jio Services Outage Across India: नई दिल्ली.17 सितंबर 2024 को रिलायंस जियो की सर्विस पूरे भारत में ठप हो गई. जियो यूजर्स को अचानक नेटवर्क में व्यवधान (Jio Network Issue) का सामना करना पड़ा. यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शिकायतों का पिटारा खोल दिया है.

 

 

डाउनडिटेक्टर पर यूजर्स ने दी जानकारी

इंटरनेट आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर पर यूजर्स ने जानकारी दी कि मंगलवार, 17 सितंबर को रिलायंस जियो की सर्विस में कुछ यूजर्स के लिए बाधित रही है. डाउनडिटेक्टर पर जियो की इस आउटेज को लेकर कई लोगों ने रिपोर्ट की.

 

डाउनडिटेक्टर पर यूजर्स ने दी जानकारी

कई यूजर्स ने मंगलवार सुबह से ही मोबाइल कनेक्टिविटी और इंटरनेट सर्विस में समस्याओं का सामना करने की शिकायत की. सर्विस आउटेज को ट्रैक करनेवाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने भी जियो डाउन की पुष्टि की है. डाउनडिटेक्टर के अनुसार, दोपहर तक समस्या की रिपोर्ट करनेवालों की संख्या बढ़ी है.

 

 

Jio down / downdetector

घंटेभर में 10 हजार से अधिक यूजर्स ने की शिकायतें

जियो की इंटरनेट सर्विस डाउन होने के बाद सोशल मीडिया पर शिकायतों की झड़ी लग गई है. डाउनडिटेक्टर पर सिर्फ एक घंटे के भीतर लगभग 10 हजार से अधिक यूजर्स ने शिकायतें की हैं. साइट पर 67% लोगों ने नो सिग्नल, 20% यूजर्स ने मोबाइल इंटरनेट और 14% ने जियो फाइबर को लेकर शिकायत की. यूजर्स का कहना है कि कई घंटों से नेटवर्क की समस्या है. वे इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप, एक्स, स्नैपचैट, यूट्यूब और गूगल सहित अन्य ऐप्लिकेशन को ऐक्सेस नहीं कर पा रहे हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!