Tuesday, December 24, 2024
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय :IB रोड में इंटर के छात्र का कमरे में लटकता मिला शव, आत्महत्या की आशंका 

दलसिंहसराय शहर के आई रोड गली संख्या एक में इंटर के छात्र का शव कमरे में पंखे के सहारे लटकता मिला.जिसके बाद स्वजनों में कोहराम मच गया.मृतक की पहचान आई बी रोड निवासी मनीष कुमार झा के 17 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई है.

 

 

वही सुचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई.

बताया जाता है कि मृतक निचे वाले रूम में रह कर पढ़ाई करता था.और उसके परिजन छत पर ऊपर वाले रूम में सोते थे. सुबह आयुष को किसी ने जगाने आया तो देखा वह गमछा के सहारे पंखे से लटका हुआ था.

 

 

वह चिल्ला कर स्वजनों को इसकी जानकारी दिया. वही पुलिस प्रशासन को घटना कि जानकारी दी गई. सुचना पर पहुंची पुलिस जाँच में जुट गई. छात्र ने फाँसी क्यों लगाया या फिर कैसे लगाया चर्चा का विषय बना हुआ था. कोई परिवारिक कल्ला बता रहा था तो कोई कुछ. वही पुलिस प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर आगे कि करवाई में जुट गई.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!