Monday, February 24, 2025
Samastipur

समस्तीपुर स्टेशन पर इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ आर्गेनाईजेशन ने चलटिकट निरीक्षक को स्थानांतरण पर दिया विदाई

समस्तीपुर| समस्तीपुर स्टेशन पर इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ आर्गेनाईजेशन की समस्तीपुर इकाई द्वारा एक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें समस्तीपुर मंडल के सहरसा स्टेशन पर कार्यरत चल टिकट निरीक्षक धीरेंद्र कुमार का स्थानान्तरण धनबाद मंडल में होने पर टिकट जाँच कर्मियों द्वारा श्री कुमार को भावभीनी विदाई दी गयी।

 

इस अवसर पर उन्हें फुल माला पहनाकर, बुके, शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। मौके पर उपस्थित टिकट जाँच कर्मियों ने श्री कुमार के द्वारा समस्तीपुर मंडल के कार्यकाल को याद किया और उनके कार्यकुशलता एवं मधुर व्यव्हार के लिए उनकी प्रशंसा की गई। इस अवसर पर अवधेश कुमार सिंह, विभास चंद्र दत्ता, अमरेश कुमार, चन्द्र किशोर यादव, टुनटुन राय, सुधीर कुमार यादव, सरिता कुमारी आदि शामिल थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!