आईएएस अमृत लाल मीणा बिहार के मुख्य सचिव बने:पदभार ग्रहण किया
पटना.आईएएस अमृत लाल मीणा बिहार के मुख्य सचिव बन गए हैं। उन्होंने शनिवार को सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात भी की। निवर्तमान मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा से पदभार ग्रहण किया। 1989 बैच के आईएएस मीणा को 2003 में राष्ट्रीय साक्षरता पुरस्कार, 2013 में बिहार में मनरेगा कार्यान्वयन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार व 2014 में राष्ट्रीय ई गवर्नेंस पुरस्कार सहित 3 राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं। बिहार में 24 साल और केंद्र में 11 साल काम करने का अनुभव है।
1995 से 2004 तक पांच जिलों सीवान, नालंदा, भोजपुर, गया व मुजफ्फरपुर में डीएम के रूप मे काम किया। 2004-09 के दौरान उन्होंने ग्रामीण विकास मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के पीएस के रूप में काम किया। मनरेगा के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ग्रामीण सड़कों के विकास में अहम योगदान दिया।
डेढ़ दर्जन आईएएस की ट्रांसफर- पोस्टिंग पटना | बिहार में डेढ़ दर्जन आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर- पोस्टिंग की गई है। चैतन्य प्रसाद सिर्फ विकास आयुक्त रहेंगे। उन्हें जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है।
नाम कहां थे कहां गए हरजोत कौर अपर मुख्य सचिव कला समाज कल्याण संतोष मल्ल प्रधान सचिव सहकारिता जल संसाधन प्रतिमा सतीश वर्मा सचिव वाणिज्य कर विज्ञान प्रावैधिकी सरवणन एम आयुक्त सारण प्रमंडल आयुक्त तिरहुत पंकज कुमार पाल सचिव ग्रामीण विकास विभाग ऊर्जा विभाग लोकेश कुमार सिंह सचिव शिक्षा विभाग वित्त एवं ग्रामीण वीरेंद्र प्रसाद यादव विशेष सचिव सहकारिता विशेष सचिव कृषि दयानिधान पांडेय सचिव लधु जल संसाधन कला संस्कृति संदीप कुमार सचिव पथ निर्माण लधु जल संसाधन धर्मेद्र सिंह सचिव खान एवं भू तत्व सहकारिता विभाग गोपाल मीणा आयुक्त तिरहुत प्रमंडल सारण प्रमंडल संजय कुमार सिंह सचिव स्वास्थ्य विभाग वाणिज्य कर विभाग