Friday, November 8, 2024
Patna

अपने हमशक्ल को देख हैरत में पड़ गए सीएम हेमंत सोरेन, कलाकार को दिया आश्वासन

 

रांची:पटना।झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से आज बुधवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में उनके हमशक्ल हटिया के रंगमंचकर्मी मुन्ना लोहरा ने मुलाकात की. उन्हें देख मुख्यमंत्री हैरत में पड़ गए. मुन्ना लोहरा ने उनसे कहा कि ईश्वर की कृपा है कि मैं आपके जैसा दिखता हूं. मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं और आपको अपना आदर्श मानता हूं. मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे आपसे मिलने का अवसर प्राप्त हुआ. आपसे मिलना भी मेरे लिए सपने पूरा होने जैसा है. इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री को रंगमंच के कलाकारों की समस्याओं से अवगत कराया.

 

 

रंगमंच के कलाकारों के विकास के लिए बनेगी बेहतर पॉलिसी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर उनसे कहा कि रंगमंच के कलाकारों को उन्होंने काफी करीब से देखा है और उनकी सभी समस्याओं से अवगत भी हूं. आने वाले समय में झारखंड के कलाकारों को एक बेहतर प्लेटफॉर्म दिला सकूं, इसके लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करूंगा. झारखंड के कलाकारों एवं खिलाड़ियों में काफी क्षमताएं हैं. कई मौकों पर उनके कलाकार और खिलाड़ियों ने देश और दुनिया में राज्य का नाम रोशन किया है. झारखंड के रंगमंच से जुड़े कलाकार भी आगे चलकर सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें, इसके लिए राज्य सरकार बेहतर पॉलिसी बनाएगी. राज्य सरकार द्वारा रंगमंच के कलाकारों के सर्वांगीण विकास में यथासंभव सकारात्मक कार्य किए जाएंगे, इसका वे आज भरोसा देते हैं.

 

सीएम हेमंत सोरेन ने दीं शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुन्ना लोहरा से कहा कि लोग ऐसा कहते हैं कि अलग झारखंड राज्य आंदोलन के समय दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जैसे कई हमशक्ल दिखा करते थे. आज मुझे ये बातें याद आ रही हैं और आज संयोग है कि उनके (हेमंत सोरेन) हमशक्ल मुन्ना लोहरा उनके साथ बैठे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप अपने क्षेत्र में आगे बढ़ते रहें. आपको अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. उन्हें अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर इस पल को यादगार बनाया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!