दलसिंहसराय:पूजा पांडाल में बिजली का तार ठीक कर रहे टेंटकर्मी की करंट लगने से हुई मौत,सड़क जाम
दलसिंहसराय शहर के मेन बाजार में गणेश पूजा पंडाल में बिजली का तार ठीक करने के दौरान देर रात्रि बिजली करंट की चपेट में आए टेंटकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई.मृतक टेंटकर्मी की पहचान बसढ़िया पंचायत के महनैया काली चौक वार्ड संख्या 14 निवासी स्व. वेदांनंद गुप्ता के पुत्र देवव्रत कुमार ऊर्फ राजू (21) में हुई है।
स्वजनों ने बताया कि वह पिछले कई वर्षो ने भगवानपुर चकशेखू मनोकामना मंदिर के समीप बाबुल टेंट हाउस में बिजली मिस्त्री के रूप में काम करता था.बताया जाता है कि मृतक मेन बाजार में हो रही गणेश पूजा पंडाल में तार जोड़ने का काम कर रहा थी.रात्रि में 10 बजे टेंट संचालक के द्वारा फोन करने पर लाइन ठीक करने गया था.इसी दौरान बिजली के करंट की चपेट में आ गया.हालाकि घटना के बाद स्थानीय लोगो उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गए जहां चिकत्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट कराने के बाद शव को स्वजनों को सौप दिया.रविवार की सुबह स्वजन ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ दलसिंहसराय – समस्तीपुर सड़क के काली चौक के पास सड़क जाम कर दिया.इधर सड़क जाम की सूचना जुटे पुलिस ने स्थानीय जन प्रतिनिधि के सहयोग से अक्रोशित लोगो को समझाबुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया।
मृतक का कुछ वर्ष पूर्व शादी ही हुई थी.घर में पत्नी के अलावा कोई आश्रित भी नही था.जाम कि सुचना पर पहुँचे अपर थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी, दारोगा रंजीत कुमार सिंह ,मुखिया हेमंत कुमार साहनी, सरपंच प्रकाश सिंह आदि मौजूद थे।