पटना में फर्जी पुलिस अधिकारी गिरफ्तार:नौकरी लगाने के नाम पर महिलाओं से लिए थे 6-6 हजार रुपए
पटना के शास्त्रीनगर इलाके से एक फर्जी पुलिस अधिकारी की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस मुख्यालय में सफाई कर्मी की नौकरी लगाने के नाम पर 5 महिलाओं से 6-6 हजार रुपए लिए थे। पीड़ित महिलाओं के शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
तलाशी के दौरान पुलिस की वर्दी, लाल जूता, टोपी और बैच बरामद हुआ है। आरोपी के पास से एक मोबाइल भी मिला है। इस धंधे और कौन-कौन लोग शामिल है। कितने लोगों से ठगी हुई है। इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस मुख्यालय में नौकरी लगाने की बात कही थी
आरोपी विद्या भूषण राय मनेर थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा का रहने वाला है। विद्या भूषण ने बिंद टोला निवासी विमला देवी समेत 5 महिलाओं को बताया था कि पुलिस मुख्यालय पटेल भवन में ड्यूटी करते हैं। वहां साफ-सफाई और माली के लिए वेकैंसी है। जिसके बाद सभी ने 6-6 हजार रुपए नौकरी लगाने के लिए दिया था। पैसे लेने के बाद जब नौकरी नहीं लगी तब महिलाओं ने इसकी शिकायत शास्त्रीनगर थाने में की। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ है।