Monday, September 23, 2024
Patna

कोनैन, दुर्गा, सुशांत व अनंदिता बने डीसीए के प्लेयर आफ द ईयर, किया गया सम्मानित

पटना.धनबाद क्रिकेट संघ का वार्षिक समारोह रविवार को धनबाद क्लब में आयोजित किया गया. इसमें जिला भर के खिलाड़ी और कई लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह और उपायुक्त माधवी मिश्रा ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. समारोह में सत्र 2023-24 के विभिन्न टूर्नामेंटों की विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया. वहीं क्रिकेटर आफ द ईयर चुने गए खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. जेएससीए टूर्नामेंट में विजेता अंडर-16 व उपविजेता अंडर-19 महिला टीम के सभी सदस्यों को ब्लेजर देकर सम्मानित किया गया.

जियलगोड़ा स्टेडियम का टॉस्क पूरा :

विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने खेल के प्रति अपना लगाव दर्शाते हुए कहा कि क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों को बढ़ावा देने की जरूरत है. एक बार जब वह जियलगोड़ा स्टेडियम गईं तो वहां कि दुर्दशा देख व्यथित हो गईं. तब उन्होंने इसके पुनरुद्धार का टास्क लिया. आज यह टास्क पूरा हो चुका है. इसका टेंडर निकल चुका है. अगले साल तक यह मैदान नए स्वरूप में दिखेगा.

उपायुक्त माधवी मिश्रा ने महिला क्रिकेटरों से अनुशासन व कड़ी मेहनत करने की सलाह दी. कहा कि इसका अनुपालन करने पर ही आप स्वयं को दूसरों से अलग कर पाएंगी. कहा कि डीसीए की ओर से कुछ मांगें आयी हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा. जिला प्रशासन खेलों का इन्फ्रास्ट्रक्चर देने में कोताही नहीं बरतेगी. अध्यक्ष मनोज कुमार ने डीसीए की उपलब्धियां गिनायीं. कहा कि झरिया विधायक के प्रयास से जियलगोड़ा स्टेडियम का पुनर्निमाण होने जा रहा है. इससे वहां फिर से रणजी स्तर के मैचों का आयोजन हो सकेगा. जेएससीए के सहयोग से कांको में एक क्रिकेट मैदान विकसित किया जा रहा है. आज महिला क्रिकेटर दुर्गा मुर्मू, अनंदिता किशोर जैसी खिलाड़ी निकल रही हैं.

 

 

धनबाद एक ऐसा जिला है जहां सारे घरेलू मैच टर्फ विकेट पर होते हैं. क्रिकेट के संचालन में डीसीए के कार्यालय सहायक महेश गोराई की खुले दिल से सराहना की जिसपर देर तक तालियां बजती रही. महासचिव उत्तम विश्वास ने स्वागत संबोधन किया. पुरस्कार वितरण का संचालन जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह ने किया. समारोह का संचालन पूनम शर्मा ने किया. डीसीए की ओर से विधायक एवं उपायुक्त को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद दीवेन तिवारी, संतोष कुमार सिंह, राजीव रंजन सिंह, बोर्ड ऑफ एडवाइजर एसएन सिंह, वाईएन नरूला, जेके नैयर, कोच इम्तियाज हुसैन, अरविंद महता, पूर्व क्रिकेटर व कमेंटेटर सत्य प्रकाश, अंशु श्रीवास्तव व गुरमीत सिंह डांग को सम्मानित किया गया. खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान करने वालों में अध्यक्ष मनोज कुमार, वरीय उपाध्यक्ष साधवेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष जावेद खान, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र सहाय, वाईएन नरूला, एसएन सिंह, जेके नैयर, राजीव रंजन सिंह, अशोक कुमार सिंह आदि शामिल थे.

 

प्लेयर आफ द ईयर :

सीनियर ब्वॉयज में कोनैन कुरैशी व गर्ल्स में दुर्गा मुर्मू, जूनियर ब्वॉयज में सुशांत सिन्हा व गर्ल्स में अनंदिता किशोर. रामनाथ सिंह मेमोरियल अंतर कोचिंग कैंप अंडर-14 टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के लिए रणवीर सिंह (200 रन) व सर्वाधिक विकेट लेने के लिए आनंद राज (दस विकेट) को, रामनाथ सिंह मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-14 टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के लिए आनंद राज (315 रन) व सर्वाधिक विकेट लेने के लिए रणवीर सिंह (11 विकेट) को, अंतर कोचिंग कैंप अंडर-16 टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के लिए रणवीर सिंह (237 रन) व सर्वाधिक विकेट लेने के लिए सन्नी कुमार यादव (15 विकेट) को, वीणा मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-16 टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के लिए आनंद राज (177 रन) व सर्वाधिक विकेट लेने के लिए विशाल कुमार महतो (16 विकेट) को, वीणा मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-18 टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले अजय कुमार सिंह (332 रन) व सर्वाधिक विकेट लेने वाले मो. कफील (13 विकेट) को, न्यू टेक ए डिवीजन में सर्वाधिक रन बनाने के लिए रूपक कुमार यादव (472 रन) व सर्वाधिक विकेट लेने वाले इंद्रजीत हरि (31 विकेट) को, सूर्या रियलकॉन सुपर डिवीजन में सर्वाधिक रन बनाने के लिए मो. कोनैन कुरैशी (558 रन) व सर्वाधिक विकेट लेने वाले राहुल प्रसाद (24 विकेट) को,

 

 

 

सत्र 2023-24 के टूर्नामेंटों में यह टीमें रहीं विजेता व उपविजेता :

रामनाथ सिंह मेमोरियल अंतर कोचिंग कैंप अंडर-14 टूर्नामेंट : धनबाद स्पोर्ट्स अकादमी व लार्ड्स क्रिकेट अकादमी संयुक्त विजेता, रामनाथ सिंह मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-14 टूर्नामेंट : डीएवी पब्लिक स्कूल कोयलानगर व राजकमल सरस्वती विद्यामंदिर संयुक्त विजेता, अंतर कोचिंग कैंप अंडर-16 टूर्नामेंट : धनबाद स्पोर्ट्स अकादमी व जियलगोड़ा क्रिकेट अकादमी संयुक्त विजेता, वीणा मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-16 टूर्नामेंट : राजकमल सरस्वती विद्यामंदिर व अग्रसेन सरस्वती विद्यामंदिर संयुक्त विजेता, वीणा मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-18 टूर्नामेंट : अग्रसेन सरस्वती विद्यामंदिर उपविजेता व शहीद शक्तिनाथ महतो इंटर कालेज विजेता, न्यू टेक ए डिवीजन टी-20 नाकआउट : नजीर क्रिकेट अकादमी उपविजेता व एमपीएल क्रिकेट क्लब विजेता, न्यू टेक ए डिवीजन लीग टूर्नामेंट : गैलेंट स्क्वार्ड उपविजेता व एमपीएल विजेता, सूर्या रियलकान सुपर डिवीजन टी-20 टूर्नामेंट : डीएसए रेलवे उपविजेता एवं जियलगोड़ा क्रिकेट अकादमी विजेता, सूर्या रियलकान सुपर डिवीजन लीग – टाटा क्रिकेट अकादमी उपविजेता एवं डीएसए रेलवे विजेता.

Pragati

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!