Friday, September 20, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय :मऊ की डॉ. अंकिता पाण्डेय को मिली MBBS की डिग्री,दिया बधाई

दलसिंहसराय.विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत मऊ धनेशपुर दक्षिण निवासी संजय कुमार पाण्डेय की पुत्री अंकिता पाण्डेय (मुस्कान) को गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल में आयोजित एक विशेष सम्मान समारोह में एमबीबीएस की डिग्री प्रदान की गई। एमबीबीएस की डिग्री मिलने पर डॉ. अंकिता पाण्डेय, उनके पिता संजय कुमार पाण्डेय व भाई शंशाक शेखर सहित परिजनों के चेहरे खिल उठे।

अंकिता ने बचपन में ही डॉक्टर बनने का सपना देखा था। जीवन में मुश्किल दौर आने के बावजूद उसने अपने सपनों को पूरा करने के लिए उसने कड़ी मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर अपना अध्ययन जारी रखा। उसने हाल ही में चिकित्सा शास्त्र में स्नातक किया है, जिसके बाद उसे एमबीबीएस की डिग्री से सम्मानित किया गया है, जो अंकिता की कड़ी मेहनत और समर्पण को दर्शाता है।

अंकिता के डॉक्टर बनने पर उनके पैतृक गांव मऊ में खुशी का माहौल देखा जा रहा है, वहीं अंकिता व उसके परिजनों को लोगों द्वारा बधाई दी जा रही है।अंकिता ने वर्षों 2018 में नीट यूजी की परीक्षा उत्तीर्ण कर गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल से एमबीबीएस की शिक्षा प्राप्त की है। अपनी उपलब्धि पर अंकिता ने कहा कि “यह मेरे लिए एक महत्वपूर्ण दिन है, मैं अपने परिवार, दोस्तों और शिक्षकों को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे, मेरी इस यात्रा में सहयोग और समर्थन दिया है।”

 

अंकिता के पिता संजय कुमार पाण्डेय मध्यप्रदेश सरकार ने परियोजना पदाधिकारी के पद पर जबलपुर में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि “हमें अपनी बेटी पर गर्व है, वह हमेशा से एक मेहनती और समर्पित छात्रा रही है।” अंकिता की इस उपलब्धि से न केवल परिवार में खुशी है, बल्कि यह समाज के लिए भी गर्व का विषय है। अंकिता की सफलता पर बड़े पापा देवेन्द्र नाथ पाण्डेय, सुमन कुमार पाण्डेय, राज कुमार पासवान, सुनील चौधरी, सुधीर झा, हेमन्त कुमार, राजेश रौशन आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Pragati

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!