Friday, November 15, 2024
Patna

डीएम ने किया ऊपरी पुल सह सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण, दिया आवश्यकता दिशा निर्देश

पटना.पूर्वी चंपारण। जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल के द्वारा उप विकास आयुक्त पूर्वी चंपारण एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी के साथ कचहरी चौक से हवाई अड्डा चौक (मोतीहारी कोर्ट स्टेशन के नजदीक) तक निर्माणाधीन ऊपरी पुल सह सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, मोतिहारी के वरीय परियोजना अभियन्ता एवं अन्य अभियन्तागण उपस्थित थे।

 

 

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी के द्वारा निर्माण एजेंसी को निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करा कर यातायात चालू कराने का निर्देश दिया गया। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के वरीय परियोजना अभियंता के द्वारा निर्माण कार्य को माह अक्टूबर 2024 तक पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया।

 

 

 

वरीय परियोजना अभियंता के द्वारा बताया गया कि पुल की कुल लंबाई 497.50 मीटर है जिसमें 26 मीटर रेलवे लाइन के ऊपर है। उन्होंने बताया कि ROB के दोनों तरफ मिट्टी भराई का कार्य पूर्ण है जिस पर पहुंच पथ का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उक्त परियोजना के आरओबी वाले भाग का निर्माण कार्य भारतीय रेलवे के द्वारा कराया जा रहा है। वरीय परियोजना अभियंता के द्वारा कार्य समाप्ति की संभावित तिथि 15 अक्टूबर 2024 बताई गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!