Saturday, November 23, 2024
New To India

Delhi CM :आतिशी आज लेंगी सीएम पद की शपथ, ये बन सकते हैं कैबिनेट में मंत्री

Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली को एक बार फिर एक महिला सीएम मिलने वाली है. आज यानी शनिवार को आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी सीएम पद की शपथ लेंगी. शाम साढ़े चार बजे वो सीएम पद की शपथ लेंगी. इससे पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आतिशी को मनोनीत सीएम बनाया गया था. बता दें, बीते मंगलवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा था. उनके प्रस्ताव को सभी आप विधायकों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया था. इसके बाद केजरीवाल ने दिल्ली के एलजी के आवास जाकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. साथ ही आतिशी को नये सीएम बनाने का दावा भी पेश किया था.

 

 

दिल्ली की तीसरी महिला सीएम होंगी आतिशी

कांग्रेस की शीला दीक्षित और भारतीय जनता पार्टी की सुषमा स्वराज के बाद आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी. मिली जानकारी के मुताबिक आतिशी के साथ पांच कैबिनेट मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत शपथ ले सकते हैं. वहीं 26 और 27 सितंबर को दिल्ली सरकार ने 2 दिन का विधानसभा सत्र भी बुलाया है.

 

कौन हैं आतिशी

आतिशी आम आदमी पार्टी की नेता हैं. शिक्षा क्षेत्र में आप सरकार ने जो उपलब्धियां हासिल की है उनका श्रेय आतिशी को ही दिया जाता है. साल 2023 में उन्हें दिल्ली सरकार में शामिल किया गया था. 21 मार्च 2023 में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के आबकारी नीति मामले में हुई गिरफ्तारी के बाद से आतिशी ने पार्टी और सरकार के लिए कई अहम भूमिका निभा रही थीं. बता दें, शीला दीक्षित दिल्ली की सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रही थीं. उन्होंने 1998 से 2013 तक 15 साल तक सीएम पद संभाला था. सुषमा स्वराज ने 12 अक्टूबर 1998 से 52 दिनों तक दिल्ली की सत्ता संभाली थी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!