Friday, December 27, 2024
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय:युवा नेता रंजित साहू ने छोड़ा भाजपा का साथ,राजद में हुए शामिल

दलसिंहसराय :भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष और विभिन्न पदों पर रह चुके दलसिंहसराय निवासी रंजित साहू ने अपने समर्थकों के साथ राजद में शामिल हो गए. पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की उपस्थिति में प्रधान महासाचिव राज दीपक के नेतृतव में रंजित साहू ने राजद की सदस्यता ग्रहण की.तेजस्वी यादव ने बीजेपी के बागी नेता श्री साहू और उनके समर्थकों को पार्टी में शामिल करते हुए युवाओं को सम्मान देने की घोषणा की है।

 

श्री साहू ने राजद प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू एवं पूर्व मंत्री सही स्थानीय विधायक आलोक मेहता के समक्ष यह अस्वशान दिया की बहुत सारे युवा मोदी जी के जुमला से ऊब कर राजद की सदस्यता ग्रहण करेंगे.उजियारपुर संगठन के जिला अध्यक्ष राजेश्वर महतो

 

 

प्रखंड अध्यक्ष मो० जाबिर हुसैन, आपदा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील केजरीवाल, राज्य परिषद सदस्य नन्द किशोर महतो, प्रमोद राय, मो० सोनू, प्रेम रंजन कुमार, युवा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, अजीत राजा पोद्दार, चंदन प्रसाद, हेमलता कुमारी,निरंजन चौरसिया, डॉ० देवदत्त राय सहित अन्य लोग ने बधाई दिया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!