Wednesday, December 25, 2024
Dalsinghsarai

विभिन्न मांगो को लेकर दलसिंहसराय सीडीपीओ कार्यालय पर एकदिवस धरना प्रदर्शन किया

दलसिंहसराय. बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आव्हान पर अपनी मांगों के समर्थन में दलसिंहसराय परियोजना की सभी सेविकाएं सहायिकाएं ने प्रखंड अध्यक्ष संगीता कुमारी के नेतृत्व में सीडीपीओ कार्यालय पर एकदिवस धरना प्रदर्शन किया.जिसमें प्रखंड सचिव कंचन लता ने बताया कि हमलोगो कि मुख्य मांगें है

 

 

कि सेविकाओं को नयी 5G मोबाइल सेट,रिचार्ज के लिए सलाना चार हजार रूपये,सेविका से महिला पर्यवेक्षिका में प्रोन्नति चयन प्रक्रिया जल्द की जाए, सेविकाओं को बीएलओ कार्य से मुक्त किया जाए सहित कई मांगो है

 

 

जिसे सरकार पूरा नहीं करती है तो चरणब्ध तरिके से हमसभी आंदोलन करेंगे.मौके पर तबस्सुम आरा,प्रितम कुमारी,सविता कुमारी, पिंकी कुमारी, कविता कुमारी, निभा गुप्ता एवं राम सागर साह सहित कई सेविका मौजूद थी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!