Sunday, December 22, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

मनोकामना मंदिर दलसिंहसराय में अष्टमी और नवमी को महा भंडारे का आयोजन किया जायेगा

दलसिंहसराय।आगामी शारदीय नवरात्र को लेकर स्थानीय मां वैष्णवी मनोकामना मंदिर पूजा समिति की बैठक मंदिर परिसर में हुई.जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष हरिओम प्रसाद एवं संचालन सुनील कुमार बमबम ने किया.बैठक में सर्वसम्मति से नवरात्रि महोत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।

 

उपाध्यक्ष सुनील कुमार बमबम ने बताया कि इस बार कलकत्ता के प्रसिद्ध एवं कुशल कारीगरों द्वारा प्राकृतिक फूलों से माता का मंदिर सजाया जायेगा एवं सप्तमी/अष्टमी और नवमी को महा भंडारे का आयोजन किया जायेगा.महानवमी को 1008 आरती की थालियों से उपस्थित भक्तो के द्वारा माता कि महाआरती कि जाएगी.

मौके पर मंदिर के मुख्य पुजारी राधारमण पाठक समिति के हरिश्चंद्र पोद्दार,शुशील कुमार सुरेका,अनिल कुमार सोनी,बिनोद कुमार प्रसाद,मनोज सोनी,शंभू प्रसाद सोनी,जगन्नाथ प्रसाद,अमरनाथ प्रसाद,गोपाल ठाकुर,गौरव कुमारभानु,राजकुमार,संजय सोनी,आकाश सोनी,आयुष प्रसाद हिमांशु,मुकेश ठाकुर,विजय सोनी,कुणाल सोनी,अमन,चंदन,रवि,जीतू,निर्मल, बंटी,रविन्द्र,पंकज चौधरी, मुकेश ठाकुर सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!