Tuesday, February 25, 2025
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय:प्रीपेड स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने व 200 यूनिट फ्री बिजली देने सहित कई मांगो को लेकर किया प्रदर्शन

दलसिंहसराय।भाकपा माले प्रखंड कमिटी के तत्वावधान में प्रखंड सचिव उदय कुमार के नेतृत्व में विभिन्न मांगो को लेकर शुक्रवार को अंचल कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.सभा को सम्बोधित करते हुए कमेटी सदस्य सह पूर्व विधायक मंजू प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री के घोषणा को जुमला करार देने की तरह मुख्यमंत्री के घोषणा को हम जुमला नहीं बनने देंगे.नीतीश कुमार ने जो वादा किया था कि 94 लाख से ज्यादा गरीब परिवारों को दो दो लाख रुपए आर्थिक सहायता देंगे.

 

 

 

वो भाकपा माले जन सन्घर्ष कर लेकर रहेगी.जिला में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है अपराधियों ने पुलिस प्रशासन के समानांतर अपना शासन चला रखा है.बढते अपराध को रोकने में प्रशासन विफल हो गई है.हमारी विभिन्न मांगो में 70 हजार से कम का आय प्रमाण पत्र निर्गत करने, सभी गरीबों को दो दो लाख रुपए देने, सभी भूमिहीन परिवारों को 05 डिसमिल जमीन देने, सभी लोगों को पक्का मकान देने, प्रीपेड स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने,200 यूनिट फ्री बिजली देने, जीविका दीदियों का ऋण माफ करने,भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने, गिरती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध पर रोक लगाने,

 

 

 

मनरेगा योजना में करोड़ों रुपए का हेराफेरी की जांच कर समुचित कार्रवाई करने सहित अन्य मांग है.सभा को जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार, गन्गा प्रसाद पासवान,ब्रज किशोर चौहान,मो खलिल,मो फरमान, राहुल कुमार,कैसर खातून,शहाना खातून, नरेश राम, राज ऋषि पासवान, मो. अख्तर, मोहन राम, श्री राम सहनी, मनीष कुमार,अभिषेक मलिक ने भी सम्बोधित किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!