Monday, December 23, 2024
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय:कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय में लर्निंग फेस्टिवल 2 का समापन

 

दलसिंहसराय, स्थानीय कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय दलसिंहसराय में क्षमतालय फाउंडेशन एवं बिहार शिक्षा परियोजना परिषद समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय लर्निंग फेस्टिवल का समापन समारोहपूर्वक किया गया. वर्ग 3 से 8 के सभी छात्र छात्राओं को अलग अलग सात स्टूडियो यथा संगीत, नाटक, विज्ञान, कला, पैन्टिन्ग, बोर्ड गेम एवं मीडिया स्टूडियो में विभाजित कर सभी ने अपनी प्रतिभा का जोशपूर्वक प्रदर्शन किया.जल जीवन हरियाली व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर नाटक का मंचन देखते ही बन रहा था.

 

 

बच्चों द्वारा खुद का बनाया गया कहानी, गीत काफी प्रभावित किया.विज्ञान स्टूडियो में हैड्रोलिक ब्रीज, चंद्रयान 3, व अन्य प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किसी बड़े निजी विद्यालय से कम नहीं थे.प्रधानाध्यपक रामानुराग झा ने संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी बच्चा किसी से कम नहीं है,सभी मे अलग अलग तरह की प्रतिभा भरी हुई है.केवल हम उसे निखारने का काम करते हैं.अभिभावक भी अपने बच्चे के प्रति अपना कर्तव्य निभाएं तो हमारे सरकारी विद्यालयों से बच्चे देश के बड़े पद पर पहुचेंगे.

 

 

सभी अभिभावकों ने लर्निंग फेस्टिवल की काफी सराहना की. इस अवसर पर क्षमतालय से कृष्णा कुमार ,स्वेता सुमन,मुस्कान, रिमझिम, स्वेता कुमारी, शिक्षक संतोष पाठक, राहुल कुमार, सुजाता कुमारी, अंजनी कुमार, रज़िया कहकशां, शिक्षा सेविका रेखा देवी , अर्चना कुमारी, बाल संसद से माही झा, सिमरन कुमारी, नव्या कुमारी, अमित राज, अम्बिका कुमारी,चाहत प्रिया, रोज़ी प्रवीण, प्रतिज्ञा कुमारी व अन्य उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!