बरनवाल जाति को ओबीसी की सूची में शामिल करवाने को लेकर पटना में 20 अक्टूबर को महाधरना,दलसिंहसराय में बैठक..
दलसिंहसराय,शहर के मेन बाजार स्थित काशो लाल सूरत देवी बरनवाल सेवा सदन में बिहार राज्य वैश्य बरनवाल संघ की बैठक प्रदेश संघ के अध्यक्ष राजू बरनवाल की अध्यक्षता में किया गया.बैठक का संचालन संघ के संरक्षक प्रो.अनिल कुमार गुप्ता ने करते हुए संघ को मजबूत करने और एकजुटता की बात कही.प्रदेश से आये अध्यक्ष राजू बरनवाल,वरिय उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार राजू,प्रदीप कुमार बरनवाल, महामंत्री अशोक बरनवाल,विनोद देव, जय शंकर बरनवाल, अनूप भरतिया, संजय बरनवाल, पंकज बरनवाल, कौशल बरनवाल, डॉ. विनोद बरनवाल सहित अन्य लोगों का स्वागत दलसिंहसराय संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार लाल एंव अन्य कार्यकर्ताओं ने मिथिला विधिविधान से किया।
बैठक को संबोधित करते हुए राजू बरनवाल ने कहा कि बिहार में बरनवाल कि संख्या 30 लाख से ऊपर है.वैश्य समाज को छोटे छोटे जाति में बाँट कर कमजोर करने का काम किया गया.
हर पार्टियां अपने वोट बैंक के लिए हमलोगो का इस्तमाल करती है.परन्तु बरनवाल जाति को ना तो बिहार में ना ही भारत में ओबीसी का दर्जा दिया जाता है।
यहाँ तक कि जब ईबीसी बनाने जाते है तो एबीसी भी बरनवाल जातियों का नहीं बनता क्योंकि बिहार में ओबीसी एनेक्चर 2 में बनिया जाति के साथ हमलोगो को मिला दिया गया है.जबकि बिहार में छोटी छोटी जातिया जिनकी संख्या नग्न है उन जातियों को नाम के साथ ओबीसी में आरक्षण दिया गया है.यह हमलोगो के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड हो रहा है.इसी सब को देखते हुए बरनवाल जाति को बिहार तथा केन्द्र में ओबीसी सूची में शामिल करने के लिए आगामी 20 अक्टूबर को एकदिवसीय पटना के गर्दनी बाग़ में महा धरना का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें भारी संख्या में पहुंच कर अपनी आवाज बुलंद करनी है.वही अन्य वक्ताओं ने भी संघ के मजबूती पर जोर देते हुए दबे कुचले लोगों कि मदद कि बात करते हुए सभी को मिल जुल कर रहने और समय समय पर रणनीति बना कर जाति को एक पहचान दिलाने कि बात कही।
मौके पर उपाध्यक्ष मनीष कुमार बरनवाल,सचिव रमाकांत प्रसाद,सह-सचिव रामचंद्र लाल,कोषाध्यक्ष नितेश रंजन,विनय भूषण प्रसाद,संतोष कुमार,हरिओम लाल,मदन मोहन प्रसाद,मनमोहन प्रसाद,कुणाल गुप्ता,दिवाकर प्रसाद,निरंजन प्रसाद,संजय प्रसाद,रजनीश रंजन,अरुण गुप्ता, चंदन बरनवाल,राजेश लाल,अजीत बनवाल,विजय कुमार, सूरज कुमार,रामशरण लाल, मुरारी प्रसाद,तेज प्रकाश सहित सैकड़ो बरनवाल संघ के लोग मौजूद थे।