Weather: बंगाल में उठे चक्रवाती तूफान का बिहार में दिखेगा असर,होगी आफत की बारिश
Bihar Weather: पटना. बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान का असर बिहार में भी देखने को मिलेगा. इसके चलते बिहार के पटना समेत 20 जिलों में जमकर बारिश होगी. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. इस सीजन में मानसून की बारिश ने लोगों को अब तक जमकर नहीं भिगाया है. कई जिलों में सितंबर के महीने तक औसत से कम बारिश हुई है. लेकिन अब जमकर बादल बरसेंगे, जिससे लोगों को जलभराव और बाढ़ की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. एक बार फिर चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिल रहा है, जिससे कई जिलों में जमकर बारिश होने के आसार हैं. राजधानी पटना को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.
20 जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 25 सितंबर से उत्तर बिहार के मौसम में बदलाव आने की संभावना है. भीषण गर्मी व उमस की मार झेल रहे लोगों को तापमान में गिरावट होने से राहत मिल सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मध्य बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और उत्तरी आंध्र-दक्षिण ओडिशा तटों से सटे उत्तर-पश्चिमी खाड़ी पर एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है, जिससे बिहार सहित कई राज्यों में अगले 6 दिनों तक जमकर बादल बरसेंगे. बिहार के 18 से 20 जिलों में छिटपुट से हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान सीतामढ़ी, मधुबनी व पश्चिमी चंपारण जिलों के एक या दो स्थानों में भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है.
पूर्वी बिहार के 7 जिलों में भीषण बारिश होने की संभावना
बिहार के 20 जिलों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. पूर्वी बिहार के 7 जिलों में भीषण बारिश होने की संभावना है. वैसे भी इन इलाकों में भागलपुर, मुंगेर, समेत कई जिले गंगा की बाढ़ से त्रस्त हैं. अगर बारिश तेज हुई तो इन इलाकों में रहने वालों की परेशानी और बढ़ जाएगी. उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों के साथ साथ पूर्वी बिहार और मगध के इलाके में जोरदार बारिश का पैटर्न बन रहा है. कई जिलों में जोरदार बारिश का क्रम मंगलवार रात से ही जारी है. अगले कुछ दिनों में होनेवाली बारिश के कारण गंगा समेत तमाम नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी की आशंका है. मौसम विभाग की माने तो कुछ जिलों में बाढ़ के कारण हालात बिगड़ सकते हैं.