CRPF जवान छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जंगल में हुआ शहीद, वज्रपात से हुई मौत
पटना.छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा बारसूर जंगल में आकाशीय बिजली गिरकर घायल होने वाले के बाद दो जवान अस्पताल पहुंचे और शहीद हो गये है. जिनमे एक युपी के प्रयागराज जिले के महेंद यादव बताया जा रहा है तो वहीं दूसरा जवान झारखंड साहेबगंज कुलीपाडा के सीआरपीएफ के (111 नंबर बटालियन) का है.
शहीद जवान की 2018 में हुई थी शादी
एसपी ने परिजनों को सूचना दी उसके बाद परिजन छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा के लिए रवाना हो रहे हैं. वहीं शहीद हुए जवान एस शहुअट आलम कि शादी 5 मई 2018 को कोटालपोखर स्टेट बैक के पास रहने वाले अब्दुल रशिद के बेटी रुकशाना खातुन के साथ काफी धुमधाम से हुई थी. शादी के बाद पत्नी के साथ रहने के बाद वापस ड्यूटी पर चला गया.
2 महीने पहले ही हुई थी पोस्टिंग
परिजनों के अनुसार एस आलम 2 महीने पहले ही छत्तीसगढ़ में उसकी पोस्टिंग दंतेवाड़ा जिला में हुई थी. इससे पहले वह श्रीनगर में पोस्टेड था. शहीद जवान का एक 6 वर्ष का एक बेटा शहजेब तबरेज है. घटना की जानकारी मिलते हैं उनकी पत्नी भाई एवं ससुराल पक्ष के लोगो का रो रो कर का बुरा हाल है. शहीद जवान का शव अभी साहिबगंज नहीं पहुंचा है. संभवत कल कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उनका शव पहुंचने की उम्मीद है.