Wednesday, December 4, 2024
Muzaffarpur

जंक्शन पर फुट ओवरब्रिज के निर्माण के लिए 2 महीना तक प्लेटफॉर्म नं-7 व 8 से ट्रेनों का परिचालन बंद

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर चौथे फुट ओवरब्रिज के निर्माण के लिए 26 सितंबर से 27 नवंबर तक प्लेटफॉर्म नंबर-7 व 8 बंद रहेगा। दोनों प्लेटफॉर्म पर आगमन व प्रस्थान वाली 11 पैसेंजर व इंटरसिटी ट्रेनें 63 दिनों तक इसके बदले प्लेटफॉर्म नंबर-1 व 6 से रवाना होगी। इस संबंध में बुधवार को सोनपुर रेल मंडल ने सूचना जारी की है। ट्रेन नंबर 05260/05261 नरकटियागंज-मुजफ्फरपु र पैसेंजर प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर आएगी व यहीं से खुलेगी।

 

 

ट्रेन नंबर-05595/05596 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर डेमू पैसेंजर प्लेटफॉर्म नंबर-6 से आवाजाही करेगी। 05266/05265 पाटलिपुत्र-दरभंगा मेमू प्लेटफॉर्म नंबर-6 से आवाजाही करेगी। ट्रेन 15556 मोतिहारी-पाटलिपुत्र इंटरसिटी पर प्लेटफॉर्म नंबर-1 से गुजरेगी। ट्रेन नंबर 05288/05257 रक्सौल-मुजफ्फरपुर-नर कटियागंज पैसेंजर प्लेटफॉर्म नंबर-एक पर आएगी एवं यहीं से रवाना होगी। 15216/05287 नरकटियागंज-मुजफ्फरपु र-रक्सौल प्लेटफॉर्म नंबर-6 पर आएगी व यहीं से प्रस्थान करेगी।

 

प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर बढ़ जाएगा ट्रैफिक लाेड

 

मुजफ्फरपुर जंक्शन के सबसे व्यस्त प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर आने वाले दिनाें में और अधिक ट्रैफिक लाेड घटेगा। इस प्लेटफॉर्म से समस्तीपुर, बराैनी व दरभंगा जाने वाली डाउन साइड की ट्रेनें रवाना हाेती हैं। मिथिला, माैर्य, पूर्वांचल, थावे- छपरा व वैशाली आदि एक्सप्रेस ट्रेनें रवाना हाे रही हैं। अब प्लेटफॉर्म एक से नरकटियागंज, पाटलिपुत्र, सीतामढ़ी व रक्साैल जाने वाली पैसेंजर व इंटरसिटी ट्रेनें रवाना हाेंगी। इससे पूर्व से प्लेटफॉर्म एक से रवाना हाेने वाली डाउन साइड की एक्सप्रेस ट्रेनाें काे अन्य प्लेटफॉर्माें से चलाया जा सकता है।

 

फुट ओवरब्रिज का निर्माण हाेते ही कंबाइंड टर्मिनल चालू हाे जाएगा

 

प्लेटफार्म नंबर-8 के समीप कंबाइंड टर्मिनल का निर्माण हो रहा है। इस टर्मिनल पर पहुंचने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर-1 व 6 से लेकर 7 व 8 होते हुए फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। दोनों प्लेटफॉर्म से ट्रेनों के परिचालन पर रोक के लिए जुलाई में सोनपुर रेल मंडल को संयुक्त रिपोर्ट भेजी गई थी। जीएम के निर्देश के बाद दोनों प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। कंबाइंड टर्मिनल का निर्माण अंतिम चरण में है। फुट ओवरब्रिज का निर्माण होते ही यह चालू हो जाएगा।

 

आज डीआरएम करेंगे निरीक्षण

 

स्टेशन पुनर्विकास प्रोजेक्ट के तहत जंक्शन पर चल रहे निर्माण कार्यों का गुरुवार को डीआरएम विवेक भूषण सूद जायजा लेंगे। वे कंबाइंड टर्मिनल, एलिवेटेड सड़क, प्लेटफार्म सात व आठ, सर्कुलेटिंग एरिया व दक्षिण साइड वाले हिस्से का निरीक्षण करेंगे। कंबाइंड टर्मिनल का 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। इसमें सिविल कार्य पूर्ण होने वाला है। इलेक्ट्रिकल व टाइल्स फिटिंग का कार्य अंतिम चरण में है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!