Friday, November 22, 2024
Patna

कोसी बराज पर पुल की रेलिंग तोड़ नदी में गिरी बस, 1 दर्जन यात्री घायल

 

पटना.

वीरपुर.नेपाल प्रभाग स्थित कोसी बराज पर नेपाल नंबर की यात्री बस गुरुवार शाम 6.30 बजे अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए कोसी नदी में जा गिरी। हादसा बराज के फाटक संख्या 35 ओर 36 के बीच मे हुआ। हालांकि नदी में सिल्ट और कम पानी डिस्चार्ज की वजह से कोई हताहत नहीं हुआ है। कोसी नदी में पानी का बहाव कम रहने की वजह से लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।

 

घटना में करीब एक दर्जन यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय प्रशासन द्वारा इलाज के लिए इनरवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त नेपाली नंबर (को 1 ख 4601) की बस नरसिंह डीलक्स में लगभग 20 यात्री सवार थे। बस नेपाल के विराटनगर से गायघाट के लिए जा रही थी। इसी दौरान कोसी बराज तेज रफ्तार की वजह से बस अनियंत्रित हो गई और पुल का रेलिंग तोड़ते हुए कोसी नदी में जा गिरी।

 

वही घटना के वक्त बराज का फाटक संख्या 35, 36 बंद था, जहां यह हादसा हुआ। जिसकी वजह से बस में सवार लोगों को नदी के तेज बहाव का सामना नहीं करना पड़ा। बहरहाल, घटना की सूचना के साथ ही नेपाल के सुनसरी का जिला प्रशासन हरकत में आया और बचाव कार्य शुरू कर दिया। प्रशासन ने पहले बस में सवार लोगों को खिड़की के रास्ते बाहर निकाला। यात्रियों को सुनसरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!