Wednesday, January 22, 2025
Patna

Bihar:मैट्रिक वार्षिक परीक्षा फॉर्म भरने की बढ़ी तारीख, इस दिन तक भरे जायेंगे फार्म

Bihar Board Exam 2025:पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. स्टूडेंट्स अब नौ अक्तूबर तक शुल्क जमा करने के साथ परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. समिति ने कहा है कि रजिस्ट्रेशन कार्ड पर मुद्रित घोषणा पत्र पर जिन अभ्यर्थियों का हस्ताक्षर होकर पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है उनका एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जायेगा. रजिस्ट्रेशन कार्ड पर जारी घोषणा पत्र पर स्टूडेंट्स व पैरेंट्स का हस्ताक्षर कराकर पोर्टल पर अपलोड करना है. उसके बाद ही परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा.

 

 

रजिस्ट्रेशन कार्ड https://secondary.biharboardonline.com पर अपलोड कर दिया गया है. समिति ने कहा है कि इससे पहले 11 से 27 सितंबर तक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी की गयी थी. छात्रहित में फॉर्म भरने की तिथि बढ़ायी गयी है. अब 28 सितंबर से नौ अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं. विद्यालय के प्रधान द्वारा परीक्षा फॉर्म के लिए निर्धारित शुल्क मात्र छह अक्तूबर तक जमा कर सकते हैं.

 

जिन स्टूडेंट्स का शुल्क जमा कर दिया जायेगा, उनका परीक्षा फॉर्म नौ अक्तूबर तक भरा जायेगा. समिति ने कहा है कि अगर किसी कारणवश शुल्क जमा करने के बाद किसी स्टूडेंट्स का ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरना छूट जाता है, तो परीक्षा आवेदन के लिए शुल्क जमा करने के लिए निर्धारित तिथि छह अक्तूबर के बाद अगले तीन दिन नौ अक्तूबर तक ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरा जा सकेगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!