Monday, December 23, 2024
Patna

फेटल मेडिसिन के बिहार चैप्टर का गठन,ढाई सौ से अधिक डॉक्टर शामिल हुए

पटना.सोसाइटी ऑफ फेटल मेडिसिन (एसएफएम) के नवगठित बिहार चैप्टर ने सोमवार को पहली सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमइ) का आयोजन किया. होटल मौर्या में आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार, झारखंड और दिल्ली के ढाई सौ से अधिक डॉक्टर शामिल हुए. डॉ (मेजर) मधुकर कुमार बिहार चैप्टर के अध्यक्ष हैं,

 

 

वहीं डॉ पूजा कुमारी उपाध्यक्ष, डॉ राखी अग्रवाल कोषाध्यक्ष, डॉ आनंद अभिषेक सचिव और डॉ आशिता श्रीवास्तव सहायक सचिव बनाये गये हैं. डॉ. ऐश्वर्या सिंह, डॉ. भाव्या सरीन, डॉ. मृणालिनी सिंह, डॉ. रुचि गुप्ता और डॉ. संतोष प्रसाद इसके कार्यकारी सदस्य हैं.

 

कार्यक्रम में भ्रूण चिकित्सा और अल्ट्रासोनोग्राफी के विशेषज्ञों ने प्रगति साझा की. एसएफएम के मेंटर एमेरिटस डॉ अशोक खुराना, एसएफएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहित वी शाह व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण गोपाल ने सत्रों को संबोधित किया

Kunal Gupta
error: Content is protected !!