Monday, December 23, 2024
Patna

Bihar Board 10th and 12th Registration: बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

Bihar Board 10th and 12th Registration: पटना.बीएसईबी यानि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने साल 2025 में होने वाले बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू कर दिया है. इसकी जानकारी बोर्ड के तरफ से आज एक ऑफिशियल नोटिस जारी कर के दी गई है. बिहार बोर्ड ने इस बार अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर दो अलग तरह के फॉर्म बनाए हैं जिसके बाद छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन करना और भी आसान हो जाएगा. ऐसे में जानें रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जरूरी बातें.

 

 

कब तक कर सकते हैं बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन?

बिहार बोर्ड द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, 10वीं बोर्ड के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि 11 सितंबर से 27 सितंबर है और 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि 11 सितंबर से 25 सितंबर तक की है. बता दें कि इस साल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन तय की गई है.

 

बिहार बोर्ड में रजिस्ट्रेशन के लिए कितनी है फीस?

बिहार बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, सामान्य वर्ग के छात्रों को 10वीं के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए 1010 रुपए देने होंगे वहीं आरक्षित वर्ग के लोगों को 895 रुपए देने होंगे. वहीं 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्रों को 1400 रूपए देने होंगे.

 

बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

1. सबसे पहले बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

2. वेबसाइट पर जाने के बाद 10वीं या 12वीं जिस भी कक्षा के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना है उसके लिंक पर क्लिक करें.

3. लिंक पर क्लिक करने के बाद अपने लॉगिन क्रिडेंशियल सबमिट करें.

4. इसके बाद एक आवेदन पत्र आपके स्क्रीन पर आएगा उसमें अपनी डिटेल्स फिल करें.

5. अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

6.आवेदन शुल्क का भुगतान होते ही आपके स्क्रीन पर आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जायेगा, उसे डाउनलोड कर के अपने पास रख लें.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!