Thursday, January 23, 2025
Begusarai

रोजगार का स्वर्णिम अध्याय लिखेगा बेगूसराय NIFT:जीविका दीदी को मुफ्त में दी जाएगी ट्रेनिंग

बेगूसराय.नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) पटना का एक्सटेंशन सेंटर मंगलवार से बेगूसराय में शुरू हो गया। इसके शुरू हो जाने से न केवल उच्च शिक्षा प्राप्त कर फैशन टेक्नोलॉजी की दुनिया में नाम कमाने वाले लोगों के बीच आशा का संचार हुआ है। बल्कि यहां की साढ़े तीन लाख जीविका दीदी के मन में भी एक नई आस जगी है। नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) और राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद (एनएमडीसी) के बीच एक समझौता हुआ है। इसके तहत समाज के हर वर्ग के लोगों को सिर्फ वस्त्र आधारित कुशल कार्य बल बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।

 

 

फ्री में दी जाएगी ट्रेनिंग

बेगूसराय निफ्ट में फिलहाल जीविका दीदी को मुफ्त में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसकी शुरुआत हो चुकी है और ट्रेनिंग देने के लिए 31-31 का बैच बनाया गया है। इसके लिए पटना निफ्ट द्वारा तत्काल दो फैकल्टी प्रोफेसर धर्मेन्द्र कुमार और प्रोफेसर मिताली कपूर को इसके लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। तीन हजार स्क्वायर फीट में किराए के मकान में खुले इस एक्सटेंशन सेंटर में सरकार के निर्देश पर सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी महिलाओं का प्रशिक्षण शुरू हुआ है। इन्हें सिलाई, कटाई और फिनिशिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 

 

ट्रेनिंग देने के लिए 31-31 का बैच बनाया गया है।

एक लाख 25 हजार जीविका दीदी वस्त्र निर्माण से जुड़ी

पटना निफ्ट के डायरेक्टर कर्नल राहुल शर्मा की देखरेख में चलने वाले इस एक्सटेंशन सेंटर का नॉडल ऑफिसर डॉ. विकास कुमार को बनाया गया है। वहीं, अन्विता कुमारी भी इसकी देखरेख में रहेगी। बेगूसराय में अभी करीब एक लाख 25 हजार जीविका दीदी वस्त्र निर्माण से जुड़ी हुई है। सबसे पहले इन्हीं लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। बेगूसराय में निफ्ट खुलने से जहां टेक्सटाइल का काम बढ़ेगा, रोजगार बढ़ेगा तो इससे रिलेटेड बाजार में भी काफी वृद्धि होगी।

 

अभी हॉस्टल की व्यवस्था नहीं

निफ्ट के लिए वस्त्र मंत्रालय द्वारा बेगूसराय के डीएम से जमीन की मांग की गई है। कहा गया है कि बरौनी स्थित बियाडा की जमीन उपलब्ध कराया जाए। इस इंस्टीट्यूट की क्षमता 125 प्रशिक्षणार्थियों की होगी। इसमें केंद्रीय स्तर के नियमानुकूल छात्र-छात्रा एडमिशन ले सकेंगे। अभी के प्रशिक्षण में हॉस्टल की व्यवस्था नहीं है। लेकिन जब पटना निफ्ट का यह एक्सटेंशन सेंटर अपने भवन में शिफ्ट हो जाएगा तो वहां प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टल की व्यवस्था होगी।

 

कोई भी ले सकता है एडमिशन

फिलहाल यहां प्रशिक्षण के लिए 21 फरवरी तक का शेड्यूल जारी किया गया है। इसमें कुल नौ वर्कशॉप होंगे। सात वर्कशॉप 3-3 दिन का होगा, जबकि दो वर्कशॉप 2-2 दिन के होंगे। इससे बेगूसराय जिले की सभी जीविका दीदी रोजगार के साथ नए-नए डिजाइन कर सकती हैं, ब्रांडेड कपड़ा कंपनी में काम कर सकती हैं। इसमें एडमिशन सिर्फ बेगूसराय की महिलाओं का ही नहीं होगा, बल्कि कोई भी एडमिशन ले सकता है

Kunal Gupta
error: Content is protected !!